
मेरठ के इस पुलिसकर्मी ने 10 फीट गहरे नाले में गिरे कुत्ते के पिल्लो को बाहर निकाला। ये पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे तभी उन्होंने पिल्लों के रोने की आवाज सुनी। वो नाले में उतर गए और कुत्ते के बच्चे को बचा लिया। इस ठिठुरते ठंड में पिल्लों को गर्मी दिलाने के लिए आग भी जलाई।
पुलिसकर्मी की इस सराहनीय काम के लिए लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। नाले से बाहर निकलने के बाद पिल्ले अपनी मां के साथ चले गए। पिल्लों को बचाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी राजीव कुमार पिल्लों को निकालते दिख रहे हैं।
सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई
घटना मेरठ के गंगानगर थाने के सामने का है। रविवार देर रात थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए थे। थाने के सामने गहरा नाला है। जब सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई। पुलिसकर्मी राजीवकुमार ने टार्च के उजाले में देखा कि नाले में दो पिल्ले गिरे हुए हैं। दोनों ही पिल्ले बाहर आने के लिए छटपटा रहे थे।
राजीव कुमार ने पहले डंडा के सहारे पिल्लों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पिल्ले छोटे होने की वजह से डंडे की मदद से ऊपर नहीं आ सके। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठिठुरती ठंड में सर्दी की परवाह किए बिना नाले में उतर गए और पिल्ले की जान बचाई। पिल्लों को बाहर निकालने के बाद पुलिसकर्मी ने इनको साफ पानी से नहलाया गया। फिर आग जलाकर उनको गर्माहट दी।
Published on:
09 Jan 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
