23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 फीट गहरे नाले में उतरकर पुलिसकर्मी ने बचाई पिल्लों की जान, वीडियो

मेरठ के गंगानगर थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए थे। पुलिसकर्मी ने ठंड की परवाह किए बिना पिल्लों को बचाया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Adarsh Shivam

Jan 09, 2023

pille.jpg

मेरठ के इस पुलिसकर्मी ने 10 फीट गहरे नाले में गिरे कुत्ते के पिल्लो को बाहर निकाला। ये पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे तभी उन्होंने पिल्लों के रोने की आवाज सुनी। वो नाले में उतर गए और कुत्ते के बच्चे को बचा लिया। इस ठिठुरते ठंड में पिल्लों को गर्मी दिलाने के लिए आग भी जलाई।

यह भी पढ़ें: क्लास 8th के स्टूडेंट को लड़की से हुआ एकतरफा प्यार, जब नहीं मानी तो गर्दन पर चाकू रखकर भर दी मांग

पुलिसकर्मी की इस सराहनीय काम के लिए लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। नाले से बाहर निकलने के बाद पिल्ले अपनी मां के साथ चले गए। पिल्लों को बचाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी राजीव कुमार पिल्लों को निकालते दिख रहे हैं।

सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई
घटना मेरठ के गंगानगर थाने के सामने का है। रविवार देर रात थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए थे। थाने के सामने गहरा नाला है। जब सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई। पुलिसकर्मी राजीवकुमार ने टार्च के उजाले में देखा कि नाले में दो पिल्ले गिरे हुए हैं। दोनों ही पिल्ले बाहर आने के लिए छटपटा रहे थे।

राजीव कुमार ने पहले डंडा के सहारे पिल्लों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पिल्ले छोटे होने की वजह से डंडे की मदद से ऊपर नहीं आ सके। इसके बाद पुलिसकर्मी ने ठिठुरती ठंड में सर्दी की परवाह किए बिना नाले में उतर गए और पिल्ले की जान बचाई। पिल्लों को बाहर निकालने के बाद पुलिसकर्मी ने इनको साफ पानी से नहलाया गया। फिर आग जलाकर उनको गर्माहट दी।