
Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था इस बार खास होगी। कांवड़ मार्ग के प्रमुख रूट बुलेट कैमरों के बाद सी माउंड और नेटवर्क कैमरो के हवाले रहेंगे। खास बात यह है कि पिछली बार की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक कैमरे लगाए जाने की तैयारी है। ताकि कांवड़ मार्गों पर निगहबानी हो सके। यह सके। यह पहला मौका होगा, जब पुलिसकर्मी भी बॉडी वार्न कैमरों के साथ ड्यूटी करेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़िये सकौती से जनपद में प्रवेश करते हैं। ऐसे में कांवड़ प्लान में सीसीटीवी कैमरों को प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है।
बुलेट कैमरों के बाद यहां सी माउंड सीसीटीवी कैमरे, आईपी नेटवर्क कैमरे और बॉडी वार्न कैमरे भी दिखेंगे। सी माउंड सीसीटीवी कैमरे पुलिस अफसरों की गाड़ी पर लगेंगे। तो आइपी नेटवर्क कैमरे कैंपों के आसपास एक्टिव होंगे। बॉडी वार्न कैमरा पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगे होंगे। सभी हाई डेफीनेशन कैमरे हैं और इनका कवरेज एरिया अधिक है।
बाहर के कांवड़ियों नहीं मिलेगा शहर में प्रवेश
कांवड़ यात्रा के दौरान 80 से 85 फीसदी कांवड़ियों को शहर से निकलने की योजना बनाई जा रही है। रुड़की रोड पर रैपिड निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए इस रास्ते का इस्तेमाल कम किया जाएगा। ज्यादातर कांवड़ियों को हाईवे से निकाला जाएगा और जो कांवड़ियों मेरठ के हैं। उन्हें रुड़की रोड और कंकरखेड़ा से शहर में एंट्री दी जाएगी। आरआरटीएस के काम को धीमा कराया जाएगा। इस बार बाहरी कांवड़ियों की शहर में एंट्री नही मिलेगी। जिनको दिल्ली, गाजियाबाद और आगे जाना है। उन्हें एनएच-58 से आगे भेजा जाएगा।
इन्हें शहर में रुड़की रोड पर नहीं आने दिया जाएगा। शहर में रुड़की रोड से मेरठ के कांवड़ियों ही एंट्री करेंगे। जिनको बुलंदशहर और हापुड़ जाना है। उन्हें रुड़की रोड से शहर होते हुए आने दिया जाएगा। इसके बाद हापुड़ रोड पर निकाला जाएगा।
एक अन्य व्यवस्था की जा रही है कि कंकरखेड़ा से होते हुए इन कांवड़ियों को गांधी बाग के पास जाया जाएगा। यहां से माल रोड और बेगमपुल निकाला जाएगा। इस तरह शहर में भीड़ नहीं बढ़ेगी। बड़े डीजे लेकर चलने वाले लोगों की कांवड़ भी शहर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी। सभी को हाईवे से निकाला जाएगा। जिन लोगों को शहर आने हैए उन्हें बागपत रोड से एंट्री मिलेगी।
Published on:
28 Jun 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
