
मेरठ। वेस्ट यूपी का ऐतिहासिक मेला नौचंदी जहां पर दूर-दूर से लोग मेला घूमने आते हैं। इस मेले की प्रसिद्धि वेस्ट यूपी ही नहीं उत्तरी भारत में भी है। मेला प्रतिवर्ष होली के दस दिन बाद लगता है। मेले का उद्धाटन रविवार को होना है, लेकिन अभी तक मेले में कोई तैयारी नहीं है। मेला परिसर में न तो दुकानें ही आई हैं और न मेला क्षेत्र की सड़कों को दुरूस्त किया गया है। मेले में जिन स्थानों पर दुकानें लगाई जाएगी वहां पर अभी झाडू लगाई जा रही है और धूंल उड़ रही है। मेला क्षेत्र में लगी महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई का काम धीमी गति से चल रहा है। दुकानों की भी अभी साफ-सफाई नहीं हुई हैं। अधिकांश दुकानों से सीमेंट का प्लास्टर निकला हुआ है। जिसे ठीक करने के लिए सीमेंट और बालू तो मौके पर तो पड़ा है, लेकिन राजमिस्त्री की कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चों के लिए लगाए जाने वाले झूले भी अभी मेला क्षेत्र में नहीं लगाए गए।
मेयर ने लिया तैयारियों का जायजा
मेला मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा मेयर सुनीता वर्मा ने लिया। मेले के लिए चल रही सुस्त तैयारियों को देखकर वह भी बिफर गई और तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिस दौरान वे मेला क्षेत्र का दौरा कर रही थीं उस समय धूल का गुबार उडता देखकर उन्होंने नगरायुक्त को तुरंत सडकों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में लगे फौव्वारे, शम्भू दास गेट और जय जवान-जय किसान गेट को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।
कमिश्नर करेंगे उद्धाटन
मेला नौचंदी का उद्धाटन कमिश्नर डा0 प्रभात कुमार करेंगे। मेला की सभी तैयारियां और लाइट की व्यवस्था न होने के कारण नगर-निगम अधिकारियों के हाथ फूले हुए हैं। उद्धाटन में मात्र एक दिन बचा है इसलिए अधिकारियों ने तैयारियों में तेजी लाने और समय पर उसको पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
10 Mar 2018 03:55 pm
Published on:
10 Mar 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
