
Kanwar Yatra 2022 : कंधे के साथ जेब पर भारी पड़ती कांवड़, भोले की भक्ति पर महंगाई का दंश
Kanwar Yatra 2022 सावन में कांवड़ यात्रा का प्रचलन काफी पुराने समय से है। लेकिन महंगाई से अब शिवभक्तों की कांवड़ भी नहीं अछूती रही। इस पर भी महंगाई की मार पड़ी है। कांवड़ बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सभी सामान काफी महंगा हो गया है। जिसके चलते कांवड़ के दाम में दो से तीन गुना तक की वृद्धि हुई है। दो साल से प्रतिबंधित कांवड़ यात्रा के इस बार शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोग यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और भाग ले रहे हैं। कांवड़ निर्माता इस बार पहले की अपेक्षा अधिक कांवड़ तैयार कर रहे हैं।
मेरठ में दर्जनों स्थानों पर कांवड़ बनाई जाती है। मेरठ में बनाई गई कांवड़ हरियाणा,दिल्ली और गाजियाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर के कांवड़िये भी खरीदकर ले जाते हैं। महंगाई के चलते इस बार कांवड़ बनाने की सामग्री के दाम भी दो गुना हो गए हैं। कांवड़ बनाने में प्रयुक्त होने वाला बांस, कपड़ा, सजावट का सामान, डंडा, टोकरी आदि वस्तुओं के दाम दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। ऐसे में कावड़ की कीमत में भी इजाफा हुआ है। इस बार सबसे महंगी कांवड़ 2.5 लाख में तैयार हो रही हैंं। यह कांवड़ दिल्ली शाहदरा कांवड़ संघ द्वारा मेरठ में तैयार करवाई जा रही है।
कावंड़ के दाम
कांवड़ -----------------------------पुराने रेट----------------- नए रेट
छीके वाली कांवड़ -------------------250 -------------------550—600
टोकरी वाली कांवड़ ------------------350 ---------------------750
एक मंजिला कांवड़------------------ 700 --------------------1000
दो मंजिला कांवड़ ------------------1500 --------------------3500
तीन मंजिला कांवड़ ----------------3000 --------------------4500
कांवड़ में प्रयोग होने वाली सामग्री के रेट
सामग्री-------------------------- पहले ----------------------अब
एक बांस --------------------------50 ---------------------100
कागज किलो--------------------- 30 ----------------------60
कपड़ा मीटर ---------------------125 ---------------------180
सजावटी सामान ----------------180 ---------------------250
Published on:
15 Jul 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
