
Vegetable and Fruit Prices : गर्मी आते ही बढ़े फल—सब्जियों के दाम, आलू और बैगन की कीमत जान हो जाएंगे हैरान
Vegetable and Fruit Prices आम आदमी को फल-सब्जी की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिल रही है। सब्जी की आवक मंडी में बढ़ने के बाद भी दामों दामों में कमी नहीं आई है। ऐसे में रसोई का बजट और बिगड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में मेरठ में फल-सब्जियों की आवक बढ़ी है। आवक बढ़ने से माना जा रहा था कि इससे दामों में कमी आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पंजाब,दिल्ली, राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र से होने वाली आपूर्ति बढ़ी तो माना जा रहा था कि सब्जी और फलों के दामों में सुधार होगा। लेकिन,इसके बावजूद दाम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई। फल—सब्जी व्यापारियों का मानना है कि इन दिनों फल और सब्जी की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे कीमतें नहीं आ रही है। बाजार में पर्याप्त मात्रा में फल—सब्जी मौजूद है। मंडी में थोक के दाम फिर भी सामान्य हैं। लेकिन, फुटकर दाम में बड़ा उछाल है।
फल, थोक दाम, फुटकर दाम
संतरा, 50, 80
केला, 35-45, 50-60
पपीता, 30, 50
अंगूर, 40, 80
सेब, 60-120, 80-200
अमरूद, 50, 80
अनार, 50-100, 80-150
मेरठ में सब्जी के दाम
सब्जी, थोक, फुटकर
आलू, 15, 25
प्याज, 35, 50
फ्रासबीन, 40, 80
लौकी, 20, 40
फूल गोभी, 20, 40
मटर, 30, 60
बैंगन, 30, 50
सब्जी और फलों के बढ़ते दामों के बीच लोगों के घर का बजट बिगड़ना शुरू हो गया है। हालात ये है कि लोग जहां पहले हरी सब्जियों का भरपूर मजा ले रहे थे। वहीं अब दाम बढ़ने के कारण सब्जी खरीदने में कटौती करने लगे है।
Published on:
21 Mar 2022 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
