scriptगेंदबाजों के शहर से निकले इस स्टार बल्लेबाज को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय टीम का करेंगे नेतृत्व | Priyam Garg Indian cricket team captain for Under-19 World Cup | Patrika News
मेरठ

गेंदबाजों के शहर से निकले इस स्टार बल्लेबाज को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय टीम का करेंगे नेतृत्व

Highlights

अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग
प्रवीण कुमार, भवुनेश्वर के होम ग्राउंड का सितारा है प्रियम
इस सत्र में यूपी रणजी क्रिकेट टीम का भी बनाया गया है कप्तान

मेरठDec 02, 2019 / 05:17 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के शहर से भी जाना जाता है मेरठ (Meerut)। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi), कर्ण शर्मा (Karn Sharma) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अपनी पहचान बना चुके हैं। गेंदबाजों के शहर से अब दाएं हाथ का मध्यक्रम का बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाने के लिए तैयार है। जो अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट की सूझबूझ के चलते अपना नया मुकाम हासिल करने की राह पर निकल पड़े हैं। यह बल्लेबाज है प्रियम गर्ग (Priyam Garg)। मेरठ के भामाशाह पार्क क्रिकेट स्टेडियम का प्रशिक्षु। प्रवीण और भुवनेश्वर को देखते-देखते ही प्रियम गर्ग क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं। प्रियम गर्ग को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का कप्तान (Captain) बनाया गया है। इतना ही नहीं प्रियम को यूपी रणजी टीम की कमान भी संभालने जा रहे हैं।
meerut
यूपी की अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और यूपी रणजी टीम में शानदार प्रदर्शन के साथ प्रियम यहां तक पहुंचे हैं। अभी तक क्रिकेट के हर फार्मेट में दोहरा शतक जमा चुके प्रियम गर्ग को मुंबई में चयन समिति की हुई बैठक में दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। साथ ही मध्यक्रम का स्टार बल्लेबाज अब यूपी रणजी क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करेगा। इस चयन के बाद से प्रियम के होमग्राउंड भामाशाह पार्क क्रिकेेट स्टेडियम में जश्न का माहौल है। कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि प्रियम के चयन से सभी बेहद खुश हैं। प्रियम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह पेसरों और स्पिनरों के खिलाफ समान रूप से आसानी से बल्लेबाजी करता है। प्रियम की कप्तानी में भारत विश्वकप जीते, हमारी यही शुभकामनाएं हैं।
प्रियम का कॅरियर

प्रथम श्रेणी- मैच-12, रन- 867, शतक- 2, अर्द्धशतक- 5

लिस्ट ए- मैच- 15, रन- 539, शतक- 1, अर्द्धशतक- 3

टी-20– मैच-11, रन- 227, शतक- 0, अर्द्धशतक- 2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो