1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida News: बाइक बोट घोटाले में फंसे निवेशकों को डूबी रकम मिलेगी वापस

Noida News: देश के चर्चित बाइक बोट घोटाला में फंसे निवेशकों का रुपया वापस मिल सकेगा। बाइक बोट घोटालेबाज कंपनी को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 17, 2023

ma1709.jpg

Noida News: एनसीएलटी ने बाइक बोट घोटाला करने वाली कंपनी गर्वित इनोवेटिव लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के प्रतिनिधि ने इसकी जानकारी दी।

2.60 लाख निवेशकों का 3100 करोड़ रुपए फंसे
नोएडा में बाइक बोट घोटाला करने वाली गर्वित इनोवेटिव लिमिटेड कंपनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है।

इस मामले में एनसीएलटी ने इंटरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) की नियुक्ति कर दी है। दिनेश कुमार गुप्ता को कंपनी का आईआरपी बनाया है।

कंपनी में पैसे लगाने वालों को आईआरपी के सामने निवेशकों को दो मार्च तक अपने पैसे का दावा करने के लिए कहा गया था।

जिस पर अधिकांश निवेशकों ने दावा कर दिया है। कंपनी में अलग-अलग प्रदेशों के 2.60 लाख निवेशकों के करीब 3100 करोड़ से अधिक का निवेश किया था।

एनसीएलटी ने आगे की कार्रवाई के लिए कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स का गठन कर दिया है। कमेटी का प्रमुख दिनेश कुमार गुप्ता को बनाया गया है।

जिनके प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे अधिवक्ता गोविंद भारद्वाज और प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दो मार्च तक अधिकांश निवेशकों ने अपने किए निवेश का दावा किया है।

दिवालिया घोषित करने का आदेश 16 फरवरी को एनसीएलटी इलाहाबाद बेंच से आया था। जिसमें नोबल को-ऑपरेटिव बैंक एनसीएलटी गई थी।

बैंक का दावा था कि गर्वित इनोवेटिव लिमिटेड कंपनी ने उनके करीब 1200 करोड़ रुपए के चेक निवेशकों को काट कर बांट दिए थे।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: यूपी में ड्रग्स माफियाओं पर CM योगी सख्त, NDPS मामलों की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में

यह चेक बाउंस हो गए थे। जिसका चार्ज 4.90 करोड़ रुपये बकाया है। इसका भुगतान नहीं किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि 2.61 लाख से ज्यादा निवेशक इस कंपनी के फर्जीवाड़े में फंसे हैं।

करीब 3100 करोड़ से अधिक का निवेश इस कंपनी में देश के विभिन्न प्रदेशों के भी निवेशकों ने किया था।