15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG Cylinder Subsidy – सिलेंडर पर नहीं मिल रही सब्सिडी तो आज ही करें ये काम,खाते में आएगी धनराशि

LPG Cylinder Subsidy- एलपीजी सिलेंडर पर आने वाली सब्सिडी बंद हो गई है और पिछले काफी समय से वह खाते में नहीं आ रही है। तो इसमें जरूर कोई गड़बड़ होगी। इसे लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अधिकांश लोगों की एलपीजी सब्सिडी इस कारण से बंद है क्योंकि उन्होंने अपने आधार को एलपीजी से लिंक नहीं कराया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 05, 2022

LPG Cylinder Subsidy - सिलेंडर पर नहीं मिल रही सब्सिडी तो आज ही करें ये काम,खाते में आएगी धनराशि

LPG Cylinder Subsidy - सिलेंडर पर नहीं मिल रही सब्सिडी तो आज ही करें ये काम,खाते में आएगी धनराशि

मेरठ . LPG Cylinder Subsidy- अगर आप रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं और आपके बैंक खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है,तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इसकी वजह आपके एलपीजी कनेक्शन LPG connection का आधार से लिंक Link नहीं होना हो सकता है।

अगर आपने अपने एलपीजी को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो आपके बैंक खाते में सरकार एलपीजी सब्सिडी का पैसा नहीं भेजेगी। सबसे पहले अपने एलपीजी को आधार कार्ड से लिंक Link LPG with Aadhar Card करवा लें। सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाले लोगों को सरकार एलपीजी सिलेंडर LPG cylinder बुक कराने पर सब्सिडी नहीं देती हैं। अगर आप पति-पत्नी दोनों काम करते हैं, तो दोनों की कमाई को मिलाकर इसकी गणना की जाती है। यानी आप दोनों की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी, तो आप एलपीजी सब्सिडी LPG subsidy लेने के हकदार नहीं माने जायेंगे। अलग-अलग राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग है। टोल फ्री नंबर lpg toll free number 18002333555 पर कॉल करके इसकी शिकायत भी आप दर्ज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़े — हर महीने बुजुर्गों को 9 हज़ार देगी मोदी सरकार, ऐसे करें अप्लाई, प्रधानमंत्री मय वंदन योजना


मेरठ रामपूर्णा इंडियन गैस के मैनेजर आशीष टंडन ने बताया कि अधिकांश लोगों की सब्सिडी LPG subsidy इसी कारण से रूकी हुई है। उन्होंने बताया कि जो लोग उनके पास आते हैं। उनको वो और स्टाफ इस बारे में जानकारी दे देते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बारे में मोबाइल पर मैसेज भेजकर भी जानकारी दी जा चुकी है। अगर किसी को कोई फिर भी परेशानी आ रही है तो वे कार्यालय में या अपने संबंधित गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर Gas agency distributor के यहां पर जाकर पता कर सकते हैं। गैस एजेंसी कार्यालय में सब्सिडी के पात्र कनेक्शनधारी एलपीजी LPG से अपना आधार लिंक Aadhar link करा सकते हैं।