
मेरठ। मेरठ के आइआइएमटी विश्वविद्यालय में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छात्र अपने ही प्रोफेसर को सरेआम कॉलेज में ही पीटते हुए नजर आ रहा है। छात्र की इस हरकत पर पहले तो प्रोफेसर अचंभे में रह गए, लेकिन जब छात्र ने अपनी हदें पार कर दी तो फिर प्रोफेसर को भी अपना बचाव करना पड़ा।
बीबीए के एचआेडी से मारपीट
मामला मेरठ की चर्चित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। जहां यूनिवर्सिटी परिसर में ही बीबीए के एचओडी वीरेंद्र सिंह के साथ विश्वविद्यालय के ही एक छात्र ने सरेआम हाथापाई कर दी। यह तस्वीरें आईआईएमटी विश्वविद्यालय की है। दरअसल प्रोफेसर से हाथापाई कर रहा है यह छात्र विश्वविद्यालय परिसर में किसी छात्रा के साथ गलत हरकतें करते हुए पकड़ा गया। जब प्रोफेसर ने उसे रोका तो छात्र आग बबूला हो गया। जिस पर प्रोफेसर के साथ पहले गाली-गलौच की। जब इस पर भी छात्र का मन नहीं भरा तो फिर सारी सीमाओं को लांघते हुए हाथापाई तक कर डाली।
विश्वविद्यालय इनकार कर रहा
कॉलेज परिसर में इस हाई वोल्टेज ड्रामे का यह वीडियो किसी छात्र ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में जब विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। मामला साफ है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने छात्र की करतूत और प्रोफेसर के अपमान की इस घटना को दबाने में लगा हुआ है।
Published on:
22 Mar 2018 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
