
बंद कमरे में युवती के साथ थे पांच युवक, लोगों ने घेरकर एक को दबोच लिया, फिर ये हुआ
मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में पहले एक युवती पहुंची और उसके बाद एक-एक करके पांच युवक भी पहुंचे। उसके बाद मकान को भीतर से बंद कर लिया गया। लोगों को शक हुआ तो आसपास के रहने वालों को बताया जिस पर मकान में नजर रखी जाने लगी। शाम को क्षेत्र के निवासियों ने बंद मकान में पांच युवकों और एक युवती को संदिग्ध हालात में दबोच लिया। लोगों ने हंगामा करना शुरू किया तो चार युवक और युवती मौके से फरार हो गए।
लोगों के हत्थे चढ़ा एक युवक
वहीं लोगों के हत्थे एक युवक चढ़ गया। उसको लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। दरअसल, क्षेत्र के शिवपुरम इलाके में एक मकान पिछले काफी समय से खाली पड़ा है। इस मकान में कुछ दिनों से गैरकानूनी गतिविधियों के होने की सूचना मिल रही थी। क्षेत्र के निवासियों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले का ही एक युवक अपने साथ कुछ बाहरी युवकों और लड़कियों को लेकर मकान में आ रहा था। लड़कियां और युवक मकान में कई घंटे रूका करते थे। कभी-कभी तो मकान में रात में भी लड़कियां रूक जाया करती थी। शनिवार की शाम को भी इसी तरह से पहले एक युवती मकान के भीतर दाखिल हुई और उसके बाद एक-एक करके पांच लड़के मकान के भीतर दाखिल हो गए।
पुलिस ने पूछताछ शुरू की
इसके बारे में आसपास के लोगों ने क्षेत्रीय लोगों को जानकारी दी। इस पर क्षेत्रीय के लोगों ने मकान के बाहर हंगामा करते हुए भीड़ इकट्ठी कर ली। आरोप है कि इसके बाद चार युवक और एक युवती मकान से निकल कर भाग खड़ेे हुए। वहीं, लोगों ने पवन नाम के युवक को मौके से दबोच कर उसकी पिटाई कर डाली। लोगों ने आरोप लगाया कि मकान में गलत काम कराया जा रहा है। हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना पुलिस पकड़े गए युवक को थाना ले आई है और उससे अन्य युवकों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Published on:
25 Nov 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
