13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने बिजली के बड़े उपभोक्ताओं पर इस तरह कसा शिकंजा कि मच गया हड़कंप

खास बातें पीवीवीएनएल ने दस किलोवाट से अधिक लोड वाले कनेक्शनों की जांच हाईवोल्टेज सेल ने वेस्ट यूपी में पकड़े एक हजार से ज्यादा मामले पकड़े मीटर रीडरों से सेटिंग का खेल उजागर, 20 करोड़ रुपये की वसूली की

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। योगी सरकार ने बिजली के बड़े उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसा है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, 10 किलोवाट से ज्यादा के विद्युत भार के कनेक्शनों के बिलों में गड़बड़ी और बकाया नहीं जमा करने के कई मामले सामने आए हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की हाई वोल्टेज सेल ने जब छापेमारी शुरू की तो असलियत सामने आ गई। सेल ने कई चरणों में की छापेमारी में अभी तक एक हजार से ज्यादा ऐसे मामले पकड़े हैं, जहां बड़े कनेक्शनों के मीटर में टेंपरिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः घर में अकेली मूक बधिर बच्ची के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चार आरोपी हिरासत में लिए

मीटर रीडरों से सेटिंग और टेंपरिंग

पीवीवीएनएल के अंतर्गत वेस्ट यूपी के 14 जनपद आते हैं। इन जनपदों में 10 किलोवाट से ज्यादा विद्युत भार के कनेक्शनों में गड़बड़ी की काफी शिकायतें मिल रही थी, क्योंकि प्रति कनेक्शन करीब 50 हजार रुपये का प्रतिमाह बिल आना चाहिए, लेकिन उतना राजस्व पीवीवीएनएल को नहीं मिल रहा था। इसी को देखते हुए एमडी आशुतोष निरंजन ने हाई वोल्टेज सेल तैयार की थी। इस सेल का काम बड़े कनेक्शन के मीटरों की जांच, सही बिल और इनसे बकाया राशि वसूलना है। सेल ने जब छापेमारी अभियान शुरू किया तो 10 किलोवाट से ज्यादा विद्युत भार वाले कनेक्शनों में मीटर टेंपरिंग के मामले पकड़े गए। साथ ही बड़े उपभोक्ता मीटर रीडर से सेटिंग करके बिजली का बिल कम बनवा रहे थे। मीटर टेंपरिंग के एक हजार मामले अभी तक पकड़ में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Bakrid से पहले बकरों को पिलाई जा रही है बीयर, जानिए क्‍यों

बिल की वसूली को चला अभियान

पीवीवीएनएल सूत्रों का कहना है कि बड़े कनेक्शन वाले उपभोक्ता बिल जमा करने में उदासीनता दिखा रहे थे। इसी को देखते जब चेकिंग और वसूली अभियान चलाया तो बड़े बकाएदारों में हड़कंप मच गया। यही वजह है कि अभी तक विभाग ने 50 करोड़ रुपये इनसे वसूल कर लिया है। पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन का कहना है कि बड़े उपभोक्ताओं की बिलिंग एमआरआई से कराई जा रही है। हाई वोल्टेज सेल इसकी मॉनिटरिंग कर रही है। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..