25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग की टीम ने सुबह 5 बजे घरों में की छापेमारी, मच गया हड़कंप, फिर ये हुआ, देखें वीडियो

Highlights बिजली विभाग की टीम की कई क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड विजिलेंस के साथ थी पुलिस भी, मची अफरातफरी पुलिस टीम से महिलाओं की हुई खूब नोकझोंक  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के बिजली चोरों के खिलाफ मार्निंग रेड के निर्देश का असर देखने को मिलने लगा है। मार्निंग रेड में छापेमारी के बाद 11 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी साथ में था। पुलिस बल साथ में होने के कारण किसी ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया। सुबह-सुबह पांच बजे कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कुछ स्थानों पर पुलिस टीम से महिलाओं की नोकझोक हुई, लेकिन अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Bhuvneshwar के होम ग्राउंड से निकला एक और स्टार, कुंबले के रिकार्ड की बराबरी करने वाले इस बॉलर की ये है खासियत

गुरुवार की सुबह पांच बजे अधिशासी अभियंता सचिन कुमार के नेतृत्व में मेरठ के लिसाड़ी रोड, खत्ता रोड के अलावा भूमिया पुल, गोला कुआं आदि स्थानों पर मॉर्निंग रेड डाली गई। विभागीय टीम एवं विजिलेंस की संयुक्त छापेमारी से विद्युत चोरों में हडकंप मच गया। अलग-अलग स्थानों पर 11 विद्युत चोरी पकडी गयी। विद्युत चोरी के प्रकरणों में 135 के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई है। एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भाल, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, बिजनौर, सहारनपुर, शामली व मुजफरनगर जनपदों में विद्युत चोरी अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी एक संघेय अपराध है। विद्युत चोरी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने पत्नी पर लगाए आरोप