
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के बिजली चोरों के खिलाफ मार्निंग रेड के निर्देश का असर देखने को मिलने लगा है। मार्निंग रेड में छापेमारी के बाद 11 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी साथ में था। पुलिस बल साथ में होने के कारण किसी ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया। सुबह-सुबह पांच बजे कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कुछ स्थानों पर पुलिस टीम से महिलाओं की नोकझोक हुई, लेकिन अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कर दिया।
गुरुवार की सुबह पांच बजे अधिशासी अभियंता सचिन कुमार के नेतृत्व में मेरठ के लिसाड़ी रोड, खत्ता रोड के अलावा भूमिया पुल, गोला कुआं आदि स्थानों पर मॉर्निंग रेड डाली गई। विभागीय टीम एवं विजिलेंस की संयुक्त छापेमारी से विद्युत चोरों में हडकंप मच गया। अलग-अलग स्थानों पर 11 विद्युत चोरी पकडी गयी। विद्युत चोरी के प्रकरणों में 135 के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई है। एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भाल, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, बिजनौर, सहारनपुर, शामली व मुजफरनगर जनपदों में विद्युत चोरी अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी एक संघेय अपराध है। विद्युत चोरी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Published on:
07 Nov 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
