
Sawan Shivratri 2022: शिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, जलाभिषेक को तड़के चार बजे से लगी कतारें
Sawan Shivratri 2022 आज कांवड़ यात्रा की समाप्ति के दिन शिवरात्रि पर्व पर मेरठ के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। शिवरात्रि पर लोग शिव पर जलाभिषेक कर बाबा का आर्शिवाद ले रहे हैं। वहीं मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से ही शिवभक्त श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें जलाभिषेक के लिए लगी हुई है। लोग जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सदर बाजार स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवभक्त श्रद्धालुओं की लाइनें लगी हुई हैं। चारों ओर बम भोले की गूंज के साथ ही सुबह चार बजे से अपने आराध्य शिव के दर्शन की अभिलाषा और सैकड़ों किमी दूर से पैदल चलकर आए कांवड़िए भी लाइन में लगकर गंगाजल भोलेबाबा को अर्पण करने की प्रतीक्षा करते दिखाई दिए। आज मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर औघड़नाथ मंदिर में भक्तिमय नजारा दिखाई दे रहा है।
मंदिर और जहां तक लम्बी कतारें लगी हैं। बोल बम बम के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। बाबा के दर्शन और अपनी मनोकामना मांगने के लिए शिवभक्त तरह तरह की पूजा से शिव का आर्शिवाद पाने की कोशिश कर रहे हैं। औघड़नाथ मंदिर और आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में कावंडि़यों व शिव भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। रंग बिरंगी रोशनी व विदेशी फूलों से मंदिर का नजारा आकर्षण का केंद्र बन गया था।
गत सोमवार की देर रात से औघड़नाथ मंदिर के बाहर और अंदर कांवडि़यों व भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर के बाहर व अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। मंदिर में सुरक्षा के लिए अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों से मंदिर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। मंदिर में कंट्रोल रुम की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ मंदिर में गंगाजल के वितरण का इंतजाम किया गया है। जगह-जगह भंडारे के इंतजाम व चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही खोया पाया विभाग का भी इंतजाम किया गया था।
दिखा सेल्फी का क्रेज
लम्बी कतार में खड़े शिवभक्त जहां भोलेबाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भक्तों में सेल्फी और उसको सोशल प्लेटफार्म पर भेजने का क्रेज देखने को भी मिला। कुछ लोग अपनी सेल्फी लेकर स्टेटस अपडेट करने में जुटे रहे। कुछ अपने प्रियजनों को सेल्फी खींचकर सेंड कर रहे थे।
Published on:
26 Jul 2022 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
