
यात्रीगण!कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण निरस्त रहेगा इन ट्रेनों का परिचालन
कोहरे के कारण 1 दिसंबर से कई यात्री ट्रेनों पर ब्रेक लग जाएगा। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त किया है।
बिहार की तरफ जाने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन निरस्त
इनमें बिहार की तरफ जाने और आने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन 28 फरवरी तक निरस्त रहेगा। कुछ ट्रेनों को मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। जबकि 12 ट्रेनों की संचालन अवधि कम की गई है। कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
कोहरे के चलते रेलवे हाउस बड़ौदा ने लिया फैसला
सर्दी में कोहरा शुरू होने से पहले रेलवे हाउस बड़ौदा ने लिए फैसले के तहत एक दिसंबर से 16 ट्रेनों का परिचालन फरवरी और मार्च तक निरस्त कर दिया है। जबकि 15 ट्रेनों का परिचालन मार्च तक आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
आनंद विहार से चलने वाली ये ट्रेनें प्रभावित
एक दिसंबर से आनंद विहार से लखनऊ, सीतामढ़ी, लखनऊ, मुजफ्फरपुर, सहरसा, हटिया और कैफियत जाने वाली ट्रेनों के अलावा नई दिल्ली से मालदा टाउन तक संचालित ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली से आजमगढ़, कानपुर, भागलपुर, दानापुर की कई ट्रेनों का परिचालन तीन मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है।
ये ट्रेनें एक दिसंबर से रहेगी निरस्त
कोहरे के चलते जिन ट्रेनों को फरवरी और मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। उनमें निम्न ट्रेनें शामिल हैं।
ट्रेन नंबर -------------कहां से कहां ----------------------------कब तक
14003 -----------मालदा टाउन से नई दिल्ली ---------------28 फरवरी
14004 -----------नई दिल्ली से मालदा टाउन ---------------28 फरवरी
14006 -----------आनंद विहार से सीतामढ़ी -----------------28 फरवरी
14005 -----------सीतामढ़ी से आनंद विहार ------------------दो मार्च
12584 -----------आनंद विहार से लखनऊ -------------------28 फरवरी
12583 -----------लखनऊ से आनंद विहार -------------------28 फरवरी
12557 -----------मुजफ्फरपुर से आनंद विहार ---------------28 फरवरी
Published on:
22 Nov 2022 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
