23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण!कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण निरस्त रहेगा इन ट्रेनों का परिचालन

सर्दी शुरू होने के साथ ही रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है। कोहरे के कारण 1 दिसंबर से कई यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 22, 2022

यात्रीगण!कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण निरस्त रहेगा इन ट्रेनों का परिचालन

यात्रीगण!कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण निरस्त रहेगा इन ट्रेनों का परिचालन

कोहरे के कारण 1 दिसंबर से कई यात्री ट्रेनों पर ब्रेक लग जाएगा। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त किया है।

बिहार की तरफ जाने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन निरस्त
इनमें बिहार की तरफ जाने और आने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन 28 फरवरी तक निरस्त रहेगा। कुछ ट्रेनों को मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। जबकि 12 ट्रेनों की संचालन अवधि कम की गई है। कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़ें : आज सुबह बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत,ये है यूपी के प्रमुख शहरों का हाल


कोहरे के चलते रेलवे हाउस बड़ौदा ने लिया फैसला
सर्दी में कोहरा शुरू होने से पहले रेलवे हाउस बड़ौदा ने लिए फैसले के तहत एक दिसंबर से 16 ट्रेनों का परिचालन फरवरी और मार्च तक निरस्त कर दिया है। जबकि 15 ट्रेनों का परिचालन मार्च तक आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।


आनंद विहार से चलने वाली ये ट्रेनें प्रभावित
एक दिसंबर से आनंद विहार से लखनऊ, सीतामढ़ी, लखनऊ, मुजफ्फरपुर, सहरसा, हटिया और कैफियत जाने वाली ट्रेनों के अलावा नई दिल्ली से मालदा टाउन तक संचालित ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली से आजमगढ़, कानपुर, भागलपुर, दानापुर की कई ट्रेनों का परिचालन तीन मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है।


यह भी पढ़ें : Today Weathr Update: 10 डिग्री के नीचे आया तापमान,शीत लहर से कांपे लोग


ये ट्रेनें एक दिसंबर से रहेगी निरस्त
कोहरे के चलते जिन ट्रेनों को फरवरी और मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। उनमें निम्न ट्रेनें शामिल हैं।
ट्रेन नंबर -------------कहां से कहां ----------------------------कब तक
14003 -----------मालदा टाउन से नई दिल्ली ---------------28 फरवरी
14004 -----------नई दिल्ली से मालदा टाउन ---------------28 फरवरी
14006 -----------आनंद विहार से सीतामढ़ी -----------------28 फरवरी
14005 -----------सीतामढ़ी से आनंद विहार ------------------दो मार्च
12584 -----------आनंद विहार से लखनऊ -------------------28 फरवरी
12583 -----------लखनऊ से आनंद विहार -------------------28 फरवरी
12557 -----------मुजफ्फरपुर से आनंद विहार ---------------28 फरवरी