
जिसके लिए युवती ने घर में की रुपयों की चोरी उसी रेलवे कर्मचारी ने तुड़वाया रिश्ता
मेरठ के एसएसपी आफिस में रेलवे कर्मचारी का मामला सामने आया है। जिसमें रेलवे कर्मचारी ने एक युवती का रिश्ता तुड़वा दिया है। युवती ने रेलवे कर्मचारी के लिए अपने घर में भी रुपये की चोरी की। एसएसपी आफिस पहुंची पीडित युवती ने बताया कि रेलवे कर्मचारी ने उसकी फोटो वायरल कर उसका रिश्ता तुड़वा दिया है।
युवती के मुताबिक काफी समय से उसके और रेलवे कर्मचारी के बीच दोस्ती थी,लेकिन शादी से पहले दहेज की मांग करने पर रिश्ता टूट गया था। युवती ने फोटो वायरल करने की शिकायत रेल कर्मचारी के परिजनों से की तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और भगा दिया। युवती ने आपबीती बताते हुए कहा कि वह एक कोचिंग सेंटर से सरकारी नौकरी की तैयार करती थी।
कोचिंग सेंटर में ही उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। कुछ दिनों बाद युवक और युवती में प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। इसी बीच रेलवे से युवक का कॉल लेटर आ गया। युवती ने बताया कि उसने युवक को रिश्वत में देने के लिए अपने घर से एक लाख 60 हजार रुपये चोरी भी की थी। इसके बाद उसकी नौकरी लगी थी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने दहेज की मांग की, जिस वजह से विवाद हुआ और रिश्ता टूट गया। युवती के परिवार के लोगों ने दूसरी जगह युवती का रिश्ता तय कर दिया। आरोप है कि कर्मचारी ने अश्लील फोटो वायरल कर दूसरा रिश्ता भी तुड़वा दिया है।
Updated on:
17 Nov 2022 10:45 am
Published on:
17 Nov 2022 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
