24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस रेलवे कर्मचारी के लिए युवती ने घर में की चोरी उसी ने तुड़वाया शादी का रिश्ता

प्रेमी की रेलवे में नौकरी के लिए युवती ने अपने घर में रुपये की चोरी की। नौकरी लग जाने के बाद प्रेमी जब रेलवे कर्मचारी बन गया तो उसी युवती का फोटो वायरल कर उसका रिश्ता तुड़वा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 17, 2022

जिसके लिए युवती ने घर में की रुपयों की चोरी उसी रेलवे कर्मचारी ने तुड़वाया रिश्ता

जिसके लिए युवती ने घर में की रुपयों की चोरी उसी रेलवे कर्मचारी ने तुड़वाया रिश्ता

मेरठ के एसएसपी आफिस में रेलवे कर्मचारी का मामला सामने आया है। जिसमें रेलवे कर्मचारी ने एक युवती का रिश्ता तुड़वा दिया है। युवती ने रेलवे कर्मचारी के लिए अपने घर में भी रुपये की चोरी की। एसएसपी आफिस पहुंची पीडित युवती ने बताया कि रेलवे कर्मचारी ने उसकी फोटो वायरल कर उसका रिश्ता तुड़वा दिया है।

युवती के मुताबिक काफी समय से उसके और रेलवे कर्मचारी के बीच दोस्ती थी,लेकिन शादी से पहले दहेज की मांग करने पर रिश्ता टूट गया था। युवती ने फोटो वायरल करने की शिकायत रेल कर्मचारी के परिजनों से की तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और भगा दिया। युवती ने आपबीती बताते हुए कहा कि वह एक कोचिंग सेंटर से सरकारी नौकरी की तैयार करती थी।

यह भी पढ़ें : साहब ! मुझे पत्नी से बचाओ,शराब पीकर मंगवाती है गुटका और सिगरेट,बरसाती है लात घूंसे

कोचिंग सेंटर में ही उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। कुछ दिनों बाद युवक और युवती में प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। इसी बीच रेलवे से युवक का कॉल लेटर आ गया। युवती ने बताया कि उसने युवक को रिश्वत में देने के लिए अपने घर से एक लाख 60 हजार रुपये चोरी भी की थी। इसके बाद उसकी नौकरी लगी थी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने दहेज की मांग की, जिस वजह से विवाद हुआ और रिश्ता टूट गया। युवती के परिवार के लोगों ने दूसरी जगह युवती का रिश्ता तय कर दिया। आरोप है कि कर्मचारी ने अश्लील फोटो वायरल कर दूसरा रिश्ता भी तुड़वा दिया है।