
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निरीक्षण करने के लिए मेरठ आ सकते हैं रेलमंत्री
Eastern Dedicated Freight Corridor ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। मेरठ में सभी चार स्टेशन पर ट्रैक तैयार है और स्टेशन भी बन चुके हैं। इन स्टेशन और ट्रैक का दौरा करने के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव मेरठ आ सकते हैं। इसकेा लेकर मेरठ सिटी स्टेशन पर अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर मालगाड़ियां 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेगी और मुंबई, बंगाल से होते हुए मेरठ, लुधियाना तक का सफर पूरा करेंगी। इससे औद्योगिक गतिविधियों को जहां रफ्तार मिलेगी।
वहीं व्यापारिक केंद्र मेरठ के उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। मेरठ में ये स्टेशन न्यू मेरठ कैंट, परतापुर, दौराला, सकौती में बनाए गए हैं। इन सभी स्टेशनों की नई बिल्डिंग बनाई गई हैं। निर्माण कंपनी ने रेलवे को बिल्डिंग भी हस्तांतरित कर दी है। खुर्जा से सहारनपुर के पिलखनी तक 222 किलोमीटर की दूरी में दिसंबर-2022 तक कार्य पूरा होगा। वहीं गुलावठी से दौराला के बीच 68 किमी में 58 किमी में ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है।
मेरठ के न्यू मेरठ कैंट स्टेशन पर मालगाड़ियों के ठहराव के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी। इस पर सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि इस स्टेशन पर ठहराव की फाइनल अनुमति जल्द आ जाएगी। शेष तीन स्टेशनों पर अभी मालगाड़ियां नहीं रुकेंगी। रेलमंत्री के दौरे के मददेनजर अफसरों ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया तो वहीं स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी दिनभर रेलवे स्टेशन को चमकाने में लगे रहे।
Published on:
14 Jul 2022 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
