13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eastern Dedicated Freight Corridor : मेरठ में बनेगा स्टेशन,रेलमंत्री ने मानी सांसद राजेंद्र की बात

Eastern Dedicated Freight Corridor आने वाले दिनों में मेरठ सभी प्रकार के यातायातों की सुविधाओं से लैस उत्तरी भारत का एक बड़ा हब होगा। यहां पर अब ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए रेलमंत्री ने भी अनुमति दे दी है। यह जानकारी मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दी। उन्होंने रेलमंत्री से मेरठ में एक स्टेशन बनाने के लिए अनुरोध किया था। जिसे रेल मंत्री ने स्वीकार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 15, 2022

Eastern Dedicated Freight Corridor : मेरठ में बनेगा स्टेशन,रेलमंत्री ने मानी सांसद राजेंद्र की बात

Eastern Dedicated Freight Corridor : मेरठ में बनेगा स्टेशन,रेलमंत्री ने मानी सांसद राजेंद्र की बात

Eastern Dedicated Freight Corridor मालगाड़ियों को समय से बिना किसी बाधा के एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान पहुंचाने के उद्देश्य से बनाए जा रहे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए अब मेरठ में भी स्टेशन बनेगा। बता दें कि मालगाडियों के लिए तैयार किया जा रहा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण बंगाल से लेकर पंजाब तक किया जा रहा है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पहले चरण में कानपुर के न्यू भाऊपुर से न्यू खुर्जा सेक्शन का शुभारंभ 2020 में हो चुका है।


आज शुक्रवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए यह बड़ी घोषणा की। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरठ में ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए रेलमंत्री ने स्वीकृति दी है। मेरठ हापुड से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल कई बार लोकसभा में ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के मेरठ में स्टेशन बनाए जाने की मांग उठा चुके हैं।

यह भी पढ़े : IAS transfer in UP : दीपक मीणा बने मेरठ के नए जिलाधिकारी, एक दर्जन से अधिक आईएएस के तबादले

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कोलकाता से पंजाब तक जाएगा और यह मेरठ से भी होकर गुजर रहा है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरिडोर पर 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से मालगाड़ियों दौड़ेगी। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के शुरू हो जाने से प्रयागराज से मेरठ आने जाने वाली संगम और नौचंदी की लेटलतीफी भी काफी हद तक दूर होगी। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम इस समय काफी तेजी से चल रहा है। मेरठ में भी स्टेशन बन जाने से यहां के व्यापार को रफ्तार मिलेगी। एक तरफ जहां यहां का बना सामान देश के दूसरे हिस्सों में समय के साथ पहुंचेगा वहीं दूसरी ओर मेरठ में भी देश के अन्य प्रांतों का बना सामान जल्द से जल्द यहां पर पहुंच सकेगा।