
Uttar Pradesh Rain Alert: मार्च के शुरुआत होते ही मौसम यू-टर्न लेने वाला है। फरवरी के अंतिम दिन मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव के बाद मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
IMD के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रामपुर में बारिश और ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा, अन्य 25 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 2 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है, जिससे अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी दो दिनों बाद मामूली कमी होने के आसार हैं।
महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक संग वज्रपात की संभावना है।
संबंधित विषय:
Published on:
28 Feb 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
