25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: नए साल पर खिली धूप, अगले 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Highlights वेस्ट यूपी व एनसीआर में बुध्वार को धूप निकलने से तापमान पर फर्क दिन का तापमान 8 डिग्री बढ़ा, रात के तापमान में 2 डिग्री की कमी मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के दिए संकेत  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। वर्ष 2020 (Year 2020) में सूर्य देव के दर्शन होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल (Clouds) होने से लोगों को धूप नहीं मिल पा रही थी। नए साल (New Year) के पहले दिन धूप निकली तो लोगों ने इसका आनंद लिया और ठंड (Cold) से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन में मौसम में बदलाव के लिए अलर्ट (Alert) किया है और बारिश (Rain) व ओलावृष्टि (Hail) की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ेंः Today Gold Silver Rate: नए साल की शुरुआत में ही सोना-चांदी में राहत, ये रहे आज के भाव

पिछले साल दिसंबर में ठंड ने चार-पांच दशक पुराने रिकार्ड तोड़ दिए थे। मेरठ समेत वेस्ट यूपी-एनसीआर में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था। नए साल पर धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मेरठ का अधिकतम तापमान 15.2 और न्यूनतम तापमान 5.1 रहा, जबकि एक दिन पहले यह तापमान क्रमश: 7.3 व 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वेस्ट यूपी-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का आलम यह रहा कि स्कूल-कालेजों में भी छुट्टी कर दी गई है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा का आरोप- CAA को लेकर भड़की हिंसा के पीछे आईएसआई का हाथ, देखें वीडियो

आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि दिन और रात के तापमान में धूप निकलने से अंतर आया है, लेकिन पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर मौसम बिगड़ेगा। दो व तीन जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। नए साल में दिन का मौसम भी बदला हुआ लगेगा।