
मेरठ। वर्ष 2020 (Year 2020) में सूर्य देव के दर्शन होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल (Clouds) होने से लोगों को धूप नहीं मिल पा रही थी। नए साल (New Year) के पहले दिन धूप निकली तो लोगों ने इसका आनंद लिया और ठंड (Cold) से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन में मौसम में बदलाव के लिए अलर्ट (Alert) किया है और बारिश (Rain) व ओलावृष्टि (Hail) की संभावना जताई है।
पिछले साल दिसंबर में ठंड ने चार-पांच दशक पुराने रिकार्ड तोड़ दिए थे। मेरठ समेत वेस्ट यूपी-एनसीआर में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था। नए साल पर धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मेरठ का अधिकतम तापमान 15.2 और न्यूनतम तापमान 5.1 रहा, जबकि एक दिन पहले यह तापमान क्रमश: 7.3 व 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वेस्ट यूपी-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का आलम यह रहा कि स्कूल-कालेजों में भी छुट्टी कर दी गई है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।
आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि दिन और रात के तापमान में धूप निकलने से अंतर आया है, लेकिन पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर मौसम बिगड़ेगा। दो व तीन जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। नए साल में दिन का मौसम भी बदला हुआ लगेगा।
Published on:
01 Jan 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
