
Weather Forecast
Weather Forecast: यूपी के ज्यादातर शहरों में मॉनसून सक्रिय हो गया है। पश्चिम यूपी और पूर्वी यूपी के जिलों में कहीं बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं तो कहीं आसमान में काले बादलों का डेरा दिखाई दे रहा है। रविवार से ही पश्चिम यूपी के जिलों गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत आदि शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मॉनसून की बारिश के चलते लोगों को कड़ी धूप से राहत मिली है। हालांकि, हल्की बारिश के बीच लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। मेरठ का मौसम इस समय अच्छा है। ऐसा ही हाल गाजियाबाद के मौसम का है। पूरे एनसीआर में मौसम बदला हुआ है।
मानसून के आगमन के बाद से कभी आसमान में बादलों का डेरा नजर दिखाई दे रहा है तो कभी बादलों के बीच से हल्की धूप निकल रही है। आज सोमवार को दिन में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी पश्चिम यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानी डॉ. एन सुभाष ने बताया कि इस समय पश्चिम विक्षोभ के साथ ही यूपी में मानसून पूरी तरह से प्रवेश कर गया है। जिसके चलते अब बारिश होगी। उन्होंने कहा कि 30 जून तक भारी बारिश की संभावना है।
कल गुरुवार को ईद उल अजहा बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है। गुरुवार को मेरठ और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
बारिश से मेरठ और एनसीआर के जिलों में वायु प्रदूषण कम हुआ है। अधिकांश शहर का एक्यूआई इस समय 100 के भीतर दर्ज किया गया है। मानसूनी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय मेरठ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। हवा में नमी की मात्रा 58 प्रतिशत है।
Published on:
28 Jun 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
