18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड, यूपी के 28 जिलों में तेज आंधी के साथ बरसात का हाई अलर्ट

UP Rain Forecast: यूपी में मानसून पूरे तरह से सक्रिय है। राज्य के अलग- अलग शहरों में बारिश हो रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के 65 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Jul 10, 2023

heavy_rain_1.jpg

यूपी में 3 दिनों तक झमाझम बारिश होनी संभावना है।

UP Rain Forecast: देश में पूरी तरह से मानसून सक्रिय होने से अलग-अलग शहरों में लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, यूपी में भी बारिश हो रही है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा। पिछले 24 घंटों में यूपी में 11 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जो सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में तेज बरसात, झंझावात, वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

शनिवार देर रात लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में बूंदाबांदी से हल्की बरसात दर्ज की गई। भारी बारिश होने से नदी- नाले उफान पर आ गए है। लोगों का जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर में बारिश होने की वजह से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: UP News: बांदा में बारिश बनी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

भारी बारिश होने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बाकी के जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होने का बताया है। 11,12 और 13 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

15 जुलाई तक प्रदेश में होगी बारिश
यूपी मौसम विभाग की मुताबिक 11 और 12 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 12 से 15 जुलाई को पश्चिमी -पूर्वी UP में करीब करीब सभी स्थानों पर बारिश होगी। वहीं, मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेश में तेज बारिश, झंझावात, वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों मे ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं, राज्य के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: अगले 3 दिनों तक यूपी में इन जिलों होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग