
Meerut Weather Update Today : मेरठ सहित इन इलाकों में हो रही झमाझम बारिश,आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Meerut Weather Update Today आज मेरठ और एनसीआर के जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने हालांकि कुछ दिन पहले ही बारिश की संभावना के बारे में लोगों को आगाह कर दिया था। मेरठ और आसपास के इलाकों में रात से हो रही बारिश का सिलसिला आज शनिवार को सुबह तक भी जारी है। मेरठ में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दो दिन तक ऐसे ही हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
शुक्रवार को सुबह आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला तो दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। जो कि शाम को तेज हो गई। रात में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। बारिश से तापमान भी सात डिग्री तक नीचे आ गया है। अधिकतम तापमान इस समय मेरठ का 25 डिग्री पर है। वहीं न्यूनतम तापमान भी मेरठ में 22 डिग्री पर है। आज शनिवार को और रविवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज शनिवार को सुबह से आसमान में बादलों के डेरा है और रिमझिम बारिश हो रही है।
इस समय मेरठ में हवा की रफ्तार सामान्य है और वातावरण में नमी का स्तर 80 से 94 प्रतिशत है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन तक आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बारिश भी होती रहेगी। बारिश से जगह—जगह जलभराव हो गया है। मेरठ के निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
08 Oct 2022 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
