
BIG BREAKING: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत के थम के ट्रेनों के पहिये
बागपत। दिल्ली-शामली रेलवे लाइन पर शुक्रवार देर शाम बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा में तैनान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं घटना का पता चलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बली निवासी परवेंद्र पुत्र गोपीचंद दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। फिलहाल वह बागपत के अर्नुनपुरम मौहल्ले में परिवार के साथ रह रहा था। वर्तमान में वह केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात था। बताया गया है कि शुक्रवार को वह दिल्ली से ट्रेन से घर आ रहा था।
रात में करीब 11 बजे वह बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर टेन से उतर कर घर के लिए चला था। इसी दौरान प्लेटफार्म पर ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इससे काफी देर तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। घटना के बाद वहां काफी लोग जमा हो गए और उसकी पहचान परवेंद्र के रूप में की गई।
इस दौरान जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को देकर परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Published on:
10 Nov 2018 07:20 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
