
रेप
मेरठ। मेरठ में नामी कार सर्विस सेंटर संचालक ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई को 50 लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले की जांच के बाद सामने आया कि कार सर्विस सेंटर संचालक पर महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है।
समझौते के लिए डाला दबाव
दुष्कर्म मामले में समझौते का दबाव डालने के लिए सेंटर संचालक द्वारा 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया जाना बताया जा रहा है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि जिस महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है वह काफी समय पहले इस सेंटर पर काम करती थी। आरोपी सेंटर मालिक से उसकी नजदीकियां बढ़ी। महिला का आरोप है कि उसको एक चार साल का बच्चा है जो सेंटर मालिक का है। महिला ने कोर्ट में डीएनए टेस्ट की अर्जी लगाई हुई है।
50 लाख रुपये की मांगी रंगदारी
कार सर्विस सेंटर संचालक ने आरोप लगाया कि युवती के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में उसने एक आडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। सेंटर संचालक की तहरीर पर सिविल लाइन थाना पलस ने महिला के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसको गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर उसकी तहरीर और बयान इसी मुकदमे में शामिल कर जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला का आरोप है कि उसके भाई को जबरन फंसाया गया है। पुलिस भी सेंटर संचालक का साथ दे रही है।
Published on:
05 Sept 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
