
गवाही से पहले दुष्कर्म पीड़िता के पिता पर पेट्रोल डालकर लगायी आग
मेरठ। मेरठ के भावनपुर क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के पिता पर आरोपी ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी आैर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने रेत आैर मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझार्इ, लेकिन वह तब तक काफी झुलस गया था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तब जाकर पीड़ित को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दुष्कर्म के आरोपी समेत उसके भार्इ आैर एक रिश्तेदार के खिलाफ थाना भावनपुर में रिपोर्ट दर्ज करार्इ गर्इ है। बताते हैं कि दुष्कर्म के मामले की सुनवार्इ 24 अप्रैल को होनी है। जिसमें पिता गवाह है। उससे पहले ही आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार परीक्षितगढ़ क्षेत्र का परिवार भावनपुर क्षेत्र में आकर रह रहा था। पिछले साल अप्रैल में जागृति विहार निवासी आरोपी युवक आकाश ने घर में घुसकर १६ वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। वह टेक्निकल शिक्षा ले रही है। बताते हैं कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस समय आरोपी जमानत पर बाहर है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष लगातार उन पर समझौते का दबाव बना रहा था। शुक्रवार को पीड़िता का पिता बाइक से अपने गांव से जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में आरोपी आकाश, उसका छोटा भार्इ रोहित आैर रिश्तेदार जगमाेहन ने उसे रास्ते में रोक लिया आैर पीड़िता के पिता की पिटार्इ कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके उपर पेट्रोल डाल दिया आैर आग लगाकर भाग गए। आसपास मौजूद लोगों ने आग को मिट्टी व रेत डालकर बुझाया, लेकिन तब तक उसका कंधा व हाथ बुरी तरह झुलस गया था। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एसआे भावनपुर विनय मलिक का कहना है कि पीड़ित पक्ष की आेर से दुष्कर्म के आरोपी आकाश, उसके भार्इ रोहित व बहनोर्इ के खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में सीआे सदर देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पीड़िता को बरामद करने के बाद जब कोर्ट में उसके बयान हुए थे, उसने पिता से जान का खतरा बताया था, इसके बाद कोर्ट ने पीड़िता को नारी निकेतन भेज दिया था। वह अभी भी वहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना की जांच चल रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
13 Apr 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
