8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म पीड़िता को दिया एेसा आॅफर, आॅडियो वायरल होने के बाद मिली ये सजा

पुलिस अधिकारियों ने बिठार्इ जांच

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Sep 22, 2018

DEMO PIC

इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म पीड़िता को दिया एेसा आॅफर, आॅडियो वायरल होने के बाद मिली ये सजा

बागपत।महिला सुरक्षा आैर उन्हें न्याय दिलाने को लेकर योगी सरकार प्रदेश में कितने भी दावे कर रही हो, लेकिन पुलिस का एेसा चेहरा इस पर पानी फेरता दिख रहा है।इसकी वजह बागपत जिले में रेप पीड़िता की शिकायत पर कार्रवार्इ करने की जगह पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा समझौता के लिए दबाव डालना है।इंस्पेक्टर की यह हरकत जिले में जब चर्चा का विषय बनी।तो अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते हुए इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-इस्पेक्टर ने पीड़िता को दिया ऐसा ऑफर की पुलिस महकमे की हो रही थू थू

इंस्पेक्टर का आॅडियो हुआ वायरल रेप पीड़िता से कही एेसी बात

दरअसल मामला बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली का है।जहां पीड़िता ने एक अाॅडियो वायरल किया है। इसमें उसने दावा किया है कि यह आॅडियो बड़ौत कोतवाली प्रभारी का है।इसमे इंस्पेक्टर साहब पीड़िता पर आरोपी से फैसला करने का दबाव बना रहे है।पीड़िता इंस्पेक्टर से कार्रवार्इ की गुहार लगाने पहुंचती।तो आरोप है कि बडौत इंस्पेक्टर बचन सिंह सिरोही पीड़िता को मामला निपटाने की सलाह देते हुए ऑडियो में रिकॉर्ड हो जाते है।इंस्पेक्टर पीड़िता से कह रहे हैं कि उनके पास किसी का फोन आया था और वो पैसा देने को तैयार है।जिसके बाद पीड़िता पैसों के ऑफर को ठुकरा देती है।वहीं इंस्पेक्टर साहब बोलते है कि देख लो अगर गुंजाइस हो तो चुपके से आकर मिल लेना।

यह भी पढ़ें-पैसे मांगने पर 62 साल के बुजुर्ग ने बेगम के साथ किया कुछ ऐसा, अब जाना पड़ा थाने

युवती ने शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दी थी शिकायत

पीड़िता बस्ती जिले की रहने वाली है।जिसका बागपत के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है।आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे छोड़कर बागपत आ गया।अब पीड़ित पुलिस में मामला दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवार्इ की गुहार लगाई है।पीड़िता का आरोप है कि बडौत इंस्पेक्टर मामले में पैसे का आॅफर देकर निपटाने का प्रयास कर रही है।जबकि इस मामले में रेप का मुक़दमा दर्ज है और पीड़िता के ब्यान होने है।वहीं पुलिस अधिकारियों ने आॅडियो वायरल होने का पता लगते ही इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर जांच शुरू कर दी है।