18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार: शादी का झांसा देकर सिपाही ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद दूसरी जगह तय कर ली शादी, छात्रा ने की आत्महत्या

मेरठ में बीएड की छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने के बाद सिपाही ने कहीं और तय कर ली शादी, सदमे में छात्रा ने दी जान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Ashutosh Pathak

Oct 26, 2018

meerut

एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार: शादी का झांसा देकर सिपाही ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद दूसरी जगह तय कर ली शादी, छात्रा ने की आत्महत्या

मेरठ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी संभाल रही यूपी पुलिस की छवि लगातार गिरती जा रही है। अभी लखनऊ में विवेक तिवारी की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मेरठ से एक और पुलिसकर्मी पर बड़ा आरोप लगा है। जिसकी वजह से एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। मेरठ के एक कॉन्सटेबल पर प्रेमजाल में फंसा कर छात्रा से रेप करने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें : लड़के ने लड़की के सामने निकाला फोन, तो सहेलियों संग दौड़ा दौड़ा कर पीटा-देखें वीडियो

दरअसल सिपाही पर आरोप है कि उसने पहले तो प्रेमजाल में फंसाकर बीएड की छात्रा के साथ संबंध बनाए छात्रा ने जब मना किया तो उसने शादी का वादा किया और युवती के परिजनों को भी अपने भरोसे में ले लिया। इस तरह शादी की बात कर सिपाही दो साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा, लेकिन इसके बाद सिपाही का रिश्ता किसी और लड़की से तय हो गया छात्रों को जब इस बात की जानकारी हुई थी वो सह नहीं पाई और उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें : रुपये-सोने-जेवरात की नहीं, यहां पड़ी भैंसों की डकैती, अच्छी नस्ल की इतने लाख की भैंसें छांटी आैर ट्रक में भरकर ले गए डकैत

सुबह जब परिवार वाले छात्रा के कमरे घुसे तो उनके पैरो से जमीन खिसक गई उनकी बेटी पंखे से झूलती मिली। बेटी को मृत देख कर मां-बाप के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद कमरे की तलाशी ली तो सुसाइड नोट बरामद किए। जिसमें मेरठ में तैनात सिपाही पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। नोट में लिखा है कि 'दामोदर दुबे को छोड़ना मत, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता का सपना पूरा करना चाहती थी, लेकिन जिन्दगी में दामोदर ऐसा आया कि उसने सब कुछ ख़त्म कर दिया।' छात्रा ने सुसाइड नोट में सिपाही दामोदर दुबे और उसके परिवार वालों को ठहराया है।

ये भी पढ़ें : एक और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, थाइलैंड के लोगों को ठगने के लिए थाइलैंड के ही कर्मचारी भी रखकर इस तरह करते थे ठगी

बेटी के मौत के बाद मां-बाप का बुरा हाल है। इस बीच मृतक छात्रा की मां ने आरोपी सिपाही और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे एसओ सतीश कुमार ने बताया कि मां की तहरीर पर दामोदर दुबे समेत पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें : मामूली विवाद के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग