8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राष्ट्रोदय’ से भगवामय हुर्इ क्रांतिधरा, मोहन भागवत का संदेश पहुंचेगा हर जगह

आरएसएस ने कार्यक्रम की लाइव कवरेज की व्यवस्था की, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। राष्ट्रोदय की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। आरएसएस कार्यकर्ताओं के इस महाकुंभ में करीब 4 लाख लोगों के आने का अनुमान है। आरएसएस के सर संघ चालक मोहनराव भागवत राष्ट्रोदय में मुख्य अतिथि होंगे। 25 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में वे तीन बजे मंच पर पहुंचेंगे। उनके भाषण को मीडिया तो कवरेज करेगी ही साथ ही संघ ने भी अपनी तरफ से कार्यक्रम कवरेज की व्यवस्था की है। जिससे संघचालक के भाषण का लाइव प्रसारण देश और विदेश में बैठे लोग भी देख व सुन सकेंगे। प्रांत प्रमुख और कार्यक्रम प्रभारी अजय मित्तल ने बताया कि लाइव प्रसारण की व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता ली जाएगी। इसके अतिरिक्त संघ की अधिकारिक साइट व संघ के फेसबुक पेज व विश्व संवाद केंद्र की वेबसाइट vskbharat.org (वीएसकेभारतडाटओआरजी) पर भी राष्ट्रोदय का लाइव प्रसारण होगा। इस कार्य के लिए प्रशिक्षित लोगों को लगाया गया है। कार्यक्रम की कवरेज के लिए उच्च क्षमता वाले द्रोन कैमरे उच्च तकनीक से लैस रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदयः स्वयं सेवकों को स्थल तक पहुंचाने की आरएसएस की यह अनूठी व्यवस्था

क्रांतिधरा में चारों आेर भगवा

कार्यक्रम में आने वाले लोगों की बसें आज सुबह से ही आनी शुरू हो गई है। मेरठ जिले में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर भगवा रंग दिखाई दे रहा है। मेरठ की हर प्रमुख सडक और राष्ट्रोदय कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गों पर भगवा ध्वज ही दिखाई दे रहे हैं। शहर के प्रवेश द्वार पर विशाल भगवा द्वार बनाए गए हैं। स्वयंसेवकों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह भगवा रंग के होर्डिंग्स लग चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर मैदान में बैठने के लिए स्वयंसेवकों के लिए लाइन बनाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि मैदान को खुला रखा गया है, लेकिन मैदान के चारों ओर टीन शेड की चादरें लगाकर उसे सुरक्षित बनाया गया है। मैदान में भीतर की ओर सफेद और भगवा रंग के परदे लगाए गए है। भगवा ध्वज के साथ ही राष्टीय महापुरूषों के कटआउट भी लगाए जाएंगे। चारों ओर वातावरण भगवा ही नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदयः दिल्ली की टीम ने मेट्रो की तर्ज पर 200 टन लोहे से मंच किया तैयार

भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

कार्यक्रम शुरू होने से एक दिन पहले ही भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मेरठ जिले में प्रवेश करने वाले सभी पांइटों पर पुलिस बल तैनात कर बैरियर लगा दिया गया है। मेरठ के भीतर आरएसएस कार्यकर्ताओं की बसे ही प्रवेश कर सकेंगी।

यह भी पढ़ेंः संघ प्रमुख के बैठने के लिए कई मायने में अनोखा होगा यह मंच, जानिए इसकी खूबियां