
मेरठ। दशहरा मेला (Dussehra) को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था थी, लेकिन इसके बाद भी असामाजिक तत्व और शोहदे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। भारी पुलिस व्यवस्था (Police Security) के बाद भी वे बाइक पर स्टंट करते घूमते रहे और शहर में छेड़छाड़ (Eveteasing) की घटना को अंजाम देते रहे। ऐसी कई शिकायतें पुलिस कंट्रोल रूम में दर्ज की गई, लेकिन पुलिस (Police) जब तक मौके पर पहुंचती आरोपी घटनास्थल से फरार हो जाते थे।
यह भी देखेंः VIDEO: भाइयों के साथ जला दशानन, जय श्री राम का उद्धोष
जेल चुंगी चौराहा पर दशहरा मेला देखकर लौट रही एक युवती से चार लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी। सूचना पर सिपाही पहुंचा तो छेड़छाड़ के आरोपियों ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी और फरार हो गए। इसी मेले में एक और युवती से छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उसके भाई को पीटा गया। यहां भी आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की कर फरार हो गए।
जेल चुंगी स्थित मैदान में मंगलवार रात पुतला दहन होने के बाद एक किशोरी लौट रही थी। चौराहे से अब्दुल्लापुर की तरफ मुड़ते ही चार युवकों ने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी ने जेल चुंगी पुलिस चौकी पर आकर इसकी सूचना दी। सिपाही केपी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसका विरोध किया तो शोहदों ने सिपाही से मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी और फरार हो गए। हालांकि अकेले सिपाही ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उसका नाम अंकित अधाना बताया गया है। सिपाही ने उसे थाने भेज दिया। इससे पहले मेला परिसर में ही चार लड़कों ने एक लड़की से छेड़छाड़ कर दी।
विरोध करने पर उसके भाई को पीट दिया। लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। इससे एक दो लोगों को हल्की चोटें भी आई। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई तो काफी संख्या में पुलिस बल लेकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।
Published on:
09 Oct 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
