
मेरठ। वैसे तो आए दिन वाट्सऐप पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन हाल ही में एक मैसेज वॉट्सऐप पर ऐसा वायरल हो रहा है। जिससे लोगों में भगदड़ सी मची हुई है। वायरल होने वाला यह मैसेज सितंबर माह के पहले सप्ताह में बैंकों की बंदी को लेकर है। इस मैसेेज के कारण एटीएम बूथ और बैंकों में भीड़ बढ़ गई है। लिहाजा लोगों ने दो दिन पहले ही यानी शुक्रवार से ही बैंकों से जरूरत के मुताबिक रुपया निकालना शुरू कर दिया था, लेकिन आरबीआई के सूत्रों की मानें तो वायरल हो रहे इस मैसेज से घबराने की कोई बात नहीं है। ऐसा कुछ नहीं है जिससे कि इतने दिन बैंक बंद रहे। दरअसल जो मैसेज वाट्सएेप ग्रुपों पर वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा हुआ है कि भारत में बैंक 3, 4, 5, 8 और 9 सितंबर को बंद रहेंगे। आपको बता दें कि यह एक फेक मैसेज है। बैंकों की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं आई है।
बैंक इतने लंबे समय के लिए बंद नहीं रहेंगे
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक केवल दो सितंबर (रविवार) और तीन सितंबर (जन्माष्टमी) के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक खुले रहेंगे। सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों की पेंशन की मांग को खारिज कर दिया है जिसके चलते आरबीआई के यूनियन फ्रंट ने 4 और 5 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल केवल आरबीआई के यूनियन फ्रंट की तरफ से है इसमें बाकि के बैंक कर्माचारियों की कोई भूमिका नहीं है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बाकी दिनों में समान्य की तरह ही बैंकाें में कामकाज होगा। आरबीआई ने वाट्सएेप पर वायरल हो रहे ऐसे मैसेज पर ध्यान न देने की अपील जनता से की है।
Published on:
02 Sept 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
