
2000 MUTILATED NOTE: 2000 के फटे नोट बदलने पर कितना मिलेगा रिफंड, ये हैं RBI नियम
Multilated note exchange rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपए के नोट बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। RBI ने 30 सितंबर तक लोगोें से 2000 रुपए के नोटों को बैंक में जमा करने या बदलने के लिए कहा है। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर माने जाएंगे और ये नोट बाजार में चलन में बने रहेंगे। जिनसे भुगतान किया जा सकता है।
चूंकि 2000 रुपए के नोटों का चलन काफी कम था। इसलिए लोगों के पास रखे कई नोट कट-फट, सड़ या अधजले श्रेणी में भी हो सकते हैं। ऐसे में क्या बैंक 2000 रुपए के नोट जो कटे फटे या सड़े हो वापस लेगा। अगर 2000 रुपए के कटे फटे नोट बैंक वापस लेंगे तो इसका कितना रुपए वापस मिलेगा। इस संबंध में RBI ने नियम जारी किए हैं। इन नियमों के मुताबिक जानिए 2000 रुपए के कटे फटे नोट पर कितना रुपए वापस मिलेगा।
कटे-फटे नोट बदलने से इनकार नहीं कर सकते बैंक
अगर 2000 रुपए के कटे-फटे या सड़े-गले नोट है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। RBI या कोई भी बैंक इस तरह के 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने से मना नहीं कर सकते हैं।
RBI के नोट रिफंड नियम के तहत कटे-फटे या सड़े-गले नोट को बदला जा सकता है। ये कटे फटे नोट RBI ऑफिस या बैंकों में बदला जा सकता है। हालांकि इसके बदले में मिलने वाले रुपए पूरी तरह से 2000 रुपए के कटे फटे नोट की स्थिति पर निर्भर करता है।
2000 रुपए के कटे-फटे नोट पर मिलने वाला रिफंड
RBI की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, 2000 रुपए के नोट की लंबाई 16.6 सेमी और चौड़ाई- 6.6 सेमी और एरिया 109.56 वर्ग सेंटीमीटर है। ऐसे में नोट के 88 वर्ग सेंटीमीटर होने पर पूरा रुपया वापस मिलेगा। यदि नोट 44 वर्ग सेंटीमीटर है तो आधा रुपए वापस मिलेगा।
वहीं 500 रुपए के नोट की लंबाई- 15 सेमी, चौड़ाई- 6.6 सेमी और एरिया 99 वर्ग सेंटीमीटर होता है। ऐसे में 500 रुपए का नोट 80 वर्ग सेंटीमीटर का है तो पूरा रुपए वापस मिलेगा। जबकि 40 वर्ग सेंटीमीटर होने पर आधा रुपए यानी 250 रुपए ही वापस मिलेगे।
Published on:
08 Jun 2023 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
