Saria Rate rebar price: घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये समय सबसे अच्छा है। यूपी में सरिया के दामों में बड़ी गिरावट आई है। कानपुर और गाजियाबाद सरिया उत्पाद के यूपी में दो बड़े शहर हैं। इन दोनों शहरों में सरिया का भाव नीचे गिरा है।
Saria Rate rebar price: घर बनाने का सपना सभी का होता है। काफी समय से घर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो ये अच्छी खबर हैं। इस समय देश भर में सरिया की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। लोग घर बनाने के सामानों के दामों के कम होने का इंतजार करते हैं। ऐसे में सरिया के दाम में गिरावट किसी राहत से कम नहीं है। घर बनाने में सरिया की ज्यादा जरूरी होता है। घर बनाना सबका सपना होता है। जो मुश्किल से पूरा होता है। इसके लिए लाखों रुपए होने चाहिए। लेकिन इस समय घर बनाने में काम आने वाला सरिया का भाव काफी कम हो गया है। ऐसे में अगर घर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो ये समय काफी अच्छा है। इस समय देश भर में सरिया का भाव तेजी से गिरा है। इससे घर बनाने में आने वाला खर्च कुछ कम हो सकता है।
मानसून का रोल
सरिया कीमतों में गिरावट का कारण मानसून भी है। घर तैयार करने के लिए ईंट, सीमेंट जैसे सामानों की जरूरत होती है। इसमें सरिया का प्रमुख योगदान रहता है। घर को मजबूत बनाने में सरिया बड़ा योगदान निभाता है।
सस्ते के चक्कर में घटिया सरिया खरीदते हैं तो इससे घर की नींव कमजोर होती है। पिछले दो महीनों में सरिया कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है। सरिया खरीदते हैं तो ये अभी घर बनाने के बजट को कम करेंगा।
सरिया के दाम बढ़ोत्तरी
इस माह भले सरिया के दाम में गिरावट है। ऐसा माना जा रहा है कि मानसून के बाद सरिया कीमतों में तेजी आएगी। सरिया के दाम के और गिरने का इंतजार करना बेकार है। कहीं ऐसा ना हो कि ये मौका भी ना मिले। देश भर में प्रतिदिन सरिया का दामों में बदलाव होता है। साल 2022 में सरिया के दामों में तेजी आई थी। उस समय सरिया की कीमत 78,800 रुपए प्रति टन पहुंच गईं थी। अगर इसमें जीएसटी जोड़ते हैं तब ये 93,000 रुपए प्रति टन तक पहुंच रही है।
शहरों में सरिया का भाव
शहर (राज्य) ---------08 अप्रैल 2023---------06 जून 2023 तक------------ 10 जुलाई 2023 तक
गाजियाबाद -----------53,000 रुपये/टन ------51,500 रुपये/टन ------------50,500 रुपये/टन
कानपुर ----------------55,500 रुपये/टन ------53,500 रुपये/टन ------------53,000 रुपये/टन
दिल्ली -----------------52,700 रुपये/टन ------51,000 रुपये/टन ------------49,600 रुपये/टन