26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips: पुरुषों में बढ़ रहा रिबोंडिंग, स्मूदनिंग और केराटिन हेयर ट्रीटमेंट का क्रेज

Highlights युवाओं में बढ़ रहा है केमिकल ट्रीटमेंट का क्रेज घुंघराले, रूखे व अपोषित बालों का शानदार ट्रीटमेंट इन ट्रीटमेंट्स से बाल हो जाते हैं सीधे और खूबसूरत  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। रिबोंडिंग, स्मूदनिंग और केराटिन जैसे हेयर ट्रीटमेंट का क्रेज हाल के दिनों में खूब बढ़ा है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा घुंघराले, मोटे या रुखे हैं तो ये ट्रीटमेंट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद बाल बिल्कुल सीधे हो जाते हैं। इन ट्रीटमेंट्स में केमिकल की मदद से बालों को सीधा किया जाता है। ये केमिकल बालों के भीतर तक जाकर उन्हें सीधा करते हैं। ये काफी स्ट्रांग होते हैं, इसलिए इसे करवाने के बाद बालों की काफी देखभाल और पोषण की जरूरत होती है। हेयर विशेषज्ञ राजा का कहना है कि इन दिनों पुरुषों में रिबोंडिंग, स्मूदनिंग और केराटिन ट्रीटमेंट्स कराने का क्रेज काफी बढ़ा है।

हेयर स्मूदनिंग आपके बालों को नेचुरल बनाए रखने के साथ उसे सिल्की और स्मूथ बनाता है। ये बालों को फ्रिज़ी, डल और दो मुंहा भी नहीं होने देता। इसमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। बालों को स्मूथ कराने के बाद इनका ठीक रहना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने बालों को कितनी फ्रीक्वेंटली में धोते हैं। वैसे 6 से 8 महीने तक हेयर स्मूदनिंग आपके बालों पर बनी रहती है।

केराटिन हमारे बालों में मौजूद नेचुरल प्रोटीन होता है और इसी की वजह से हमारे बालों में चमक दिखाई पड़ती है। हालांकि लगातर धूप, प्रदूषण और केमिकल्स के संपर्क में आने की वजह से बालों में मौजूद प्रोटीन कम होने लगता है और हमारे बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। लिहाजा बालों के नेचुरल प्रोटीन को फिर से प्राप्त करने के लिए केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट कराया जाता है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..