
Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 20 हजार एडमिट कार्ड जारी, 13 जिलों के अभ्यार्थियों की 8 अगस्त से होगी भर्ती
Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर के लिए सहारनपुर में होने जा रही भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय मेरठ ने लिखित परीक्षा में सफल होने वाले करीब 20 हजार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सेना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह रैली सहारनपूर के सुभाष बाजार स्थित डा. आंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आठ से 26 अगस्त तक होगी। भर्ती रैली में युवाओं की दौड़, छाती, लंबाई, कूद आदि का परीक्षण होने के बाद सभी शैक्षणिक व अन्य कागजातों की जांच होगी। इसके बाद मेडिकल परीक्षण होगा। अभ्यर्थियों को रैली में सभी शैक्षणिक कागजातों की मूल प्रति साथ लेकर आना है। लिखित परीक्षा के समय पंजीकरण में सभी कागजात नहीं लगे थे।
अभ्यर्थी सभी जरूरी कागजातों को सुनिश्चित कर लें। आधार कार्ड के साथ ओटीपी वाला मोबाइल फोन भी लाना है। अपना एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराकर अभी से रख लें। एनसीसी, स्नातक, जाति, निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी साथ लेकर आएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं व 12वीं परीक्षा प्राइवेट से उत्तीर्ण की है वह स्कूल से अपना गजट नोटिफिकेशन लेकर आएंगे।
रैली में मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों केे अभ्यर्थी शामिल होंगे। रैली का कार्यकम जल्द जारी होगा। जिसमें जिलेवार शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का विवरण होगा।
Published on:
22 Jul 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
