
Government Contract Recruitment : सरकारी संविदा पदों निकली भर्ती, सेवायोजन की बेबसाइट पर करना होगा आवेदन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Government Contract Recruitment : ब्लाकों में बंपर पैमाने पर उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से प्रोगाम मैनेजर की भर्ती की जाएगी। सेवायोजन विभाग के अनिवार्य अधिसूचना अधिनियम के तहत रिक्त पदों का 70 फीसद सेवायोजन विभाग की साइट से भरने की अनिवार्यता के चलते विभाग की वेबसाइट के माध्यम से भर्ती होगी।
इसके माध्यम से प्रदेश के सभी 822 ब्लाकों में एक-एक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। संविदा के आधार पर निर्धारित मानदेय पर ब्लाक मैनेजरों को रखा जाएगा। भर्ती की खास बात है कि कुल रिक्त पदों के तीन गुना आवेदन होते ही साइट अपने आप लाक हो जाएगी। यह इसलिए किया गया है जिससे सेवायोजन विभाग को भर्ती करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और नियुक्त के सिर्फ तीन गुना अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकें।
सेवायोजन की साइट पर ऐसे करना होगा आवेदन
इसके लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर प्राइवेट नौकरी के कालम पर क्लिक करने पर सरकारी संविदा भर्ती वाला कॉलम नजर आएगा। सेवायोजन कार्यालय के अनुसार इच्छुक अभ्यार्थी इसका नियमित अवलोकन करते रहें। जैसे ही तीन गुना आवेदन आ जाएंगे साइट अपने आप बंद हो जाएगी। भर्ती की परीक्षा व साक्षात्कार भर्ती करने वाला विभाग करेगा। सेवायोजन विभाग केवल पंजीकृत युवाओं को अवसर उपलब्ध करा रहा है। पंजीकृत युवा विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन के साथ ही आवेदन कर सकते हैं।सेवायोजन विभाग ने अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे साइट पर बराबर नजर रखें और जैसे ही भर्ती निकलती है। तुरंत अपना आवेदन करें।
Published on:
11 Dec 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
