
Air Quality Index : वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर,प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट
Air Quality Index मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में इस समय वायु प्रदूषण से हालात काफी खराब हैं। इन शहरों में पीएम 2.5 की उच्चतम मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गई है। जो बेहद खतरनाक बताई जा रही है। सर्वाधिक खतरनाक बात ये कि मेरठ में पहली बार मोनोआक्साइड की मात्रा खतरे के निशान तक पहुंची है। चिकित्सकों ने सुबह धुंध में मार्निंग वाक करने एवं लोग व्यायाम ना करने की सलाह दी है। पिछले तीन दिन में एनसीआर के शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक दो गुना हो गया है।
गाजियाबाद और नोएडा सहित कई जिलों में अब कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों की आनलाइन क्लास चल रही हैं। वातावरण में पीएम 2.5 की मात्रा का बढ़ना खतरनाक है। पीएम—10 के साथ नाइट्रोजन, ओजोन, कार्बन डाई आक्साइड एवं कार्बन मोनोआक्साइड का स्तर अचानक खतरे के निशान को छूने लगा है। प्रदूषण विभाग ने आगाह किया है कि इस समय हवा में पीएम2.5 की मात्रा 250 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक है। जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताई जा रही है।
चिकित्सकों ने लोगों को खुली हवा में शारीरिक परिश्रम से बचने की सलाह दी है। इस समय तेज सांस लेने पर बड़ी मात्रा में प्रदूषित कण फेफड़े तक पहुंचकर ब्रेन, हार्ट एवं अस्थमा अटैक का कारण बन सकते हैं। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फलों व पौष्टिक अनाज का सेवन बढ़ाएं। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां खाएं। गहरी धुंध में दौड़ना और व्यायाम पूरी तरह बंद करें।
Updated on:
06 Nov 2022 09:08 am
Published on:
06 Nov 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
