25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Refined Oil Price : रिफाइंड आयल के दाम में तेजी,होली पर इस स्तर तक पहुंचेगीं कीमतें

Refined Oil Price पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों की आशंका के बीच अब रिफाइंड तेल के दामों में आग लग गई है। हालात यह है कि प्रति लीटर 20—25 रुपये की वृद्धि हो गई है। रिफाइंड तेल के दामों में वृद्धि का असर आने वाली होली के त्यौहार पर भी पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 09, 2022

Refined Oil Price : रिफाइंड आयल के दाम में तेजी, होली पर कीमतों में और उछाल की आशंका

Profiteering business in the name of Russia-Ukraine war, oil prices increased by Rs 28,Profiteering business in the name of Russia-Ukraine war, oil prices increased by Rs 28,Refined Oil Price : रिफाइंड आयल के दाम में तेजी, होली पर कीमतों में और उछाल की आशंका

Refined Oil Price रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का असर भारतीय बाजारों पर पड़ना शुरू हो गया है। वहीं होली जैसा त्यौहार नजदीक आने पर बाजार में जरूरी चीजों के दामों में तेज उछाल आ रहा है। इस समय रिफाइंड तेल के दाम आसमान पर पहुुंच गए है। बाजार में व्यापारियेां की माने तो इस समय मांग के अनुरूप से रिफाइंड आयल की आपूर्ति पीछे से नहीं हो पा रही है। जिससे बाजार में रिफाइंड के दाम बढ़ रहे हैं। कुछ रिफाइंड कारोबारियों का कहना है कि खाद्य तेल की आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। जिस दिन से रुस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ है। उस दिन से रिफाइंड तेल के दाम 20 से 25 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। वेस्टर्न चेंबर आफ कामर्स ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जमाखोरी और मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की गुहार लगाइ्र है।

सूरजमुखी तेल यूक्रेन से आयात
तेल कारोबारियों का कहना है कि देश में 80 प्रतिशत सूरजमुखी का तेल यूक्रेन से आयात होता है। जबकि पाम तेल और अन्य रिफाइंड तेल का 60 प्रतिशत मलेशिया,इंडोनेशिया से मंगवाया जात है। जबकि सरसों का तेल अपने ही देश में होता है। रूस और यूक्रेन के बीच हो रही लड़ाई का असर सूरजमुखी तेल आयात पर पड़ रहा है। लेकिन इसके कारण अन्य रिफाइंड तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। नवीन मंडी में तेल कारोबारी राम गर्ग का कहना है कि सोयाबीन, सूरजमुखी तेल की जितनी मांग है उतरी आपूर्ति नहीं हेा पा रही है। 10 दिन पहले जो सूरजमुखी का तेल 1520 रुपये प्रति पेटी मिलता था, वह अब 1850 से 1880 रुपये प्रति पेटी तक बढ़ गया है। यानी 20 से 25 रुपये प्रति लीटर सूरजमुखी तेल के दाम बढ़े हैं।

यह भी पढ़े : Mustard Oil Rate Today (9th March 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों का तेल 46 रुपये प्रति लीटर सस्ता, आज ही करें खरीदारी


50 हजार लीटर तेल एक दिन में खपत
मेरठ में एक दिन में 50 हजार लीटर तेल की खपत होती है। इसमें सभी प्रकार के खाद्य तेल और रिफाइंड शामिल है। इस समय होली का त्योहार सिर पर है। ऐसे में रिफाइंड तेल की मांग में और बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे दाम बढ़ने की आशंका है।