
मेरठ। मेरठ में अब कोरोना का शिकंजा ढीला पडऩे लगा है। 195 लोगों की सैंपल रिपोर्ट में से 194 की निगेटिव आयी, जबकि मात्र एक ही पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सोमवार देर रात रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार जिला सामुदायिक संक्रमण के खतरे से फिलहाल बाहर हो गया है। 195 सैंपलों में से एक में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में अब मरीजों की संख्या 93 हो गई।
सीएमओ डा. राजकुमार ने कहा कि मरीज लालकुर्ती में क्वारंटाइन किया गया था। वह इम्लियान की संक्रमित महिला मरीज का पति है। रात में मरीज को पांचली के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। सीएमओ ने बताया कि मेरठ में सप्ताहभर में औसतन एक से दो मरीज मिले हैं, जिससे साबित हो रहा है कि लॉकडाउन का बड़ा असर हुआ। जहां भी संक्रमण मिला, उस क्षेत्र की तत्परता से सीलिंग कर ली गई। 26 में से 17 स्थानों पर चेन चल पाई। वह भी पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज जो अमरावती से मेरठ आया था, उस चेन को छोड़कर अन्य कहीं दहाई तक नहीं पहुंची।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पांचली में भर्ती जमातियों में से दस मरीजों की रिपोर्ट 24 घंटे में लगातार दो बार निगेटिव मिलने के बाद सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें दो बागपत के भी मरीज शामिल हैं। खेकड़ा में भर्ती मेरठ के तीन मरीज भी डिस्चार्ज किए गए हैं। कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. प्रवीण गौतम ने मरीजों को 14 दिन के क्वारंटाइन पर कैंप में भेजा। विभाग अब तक कुल 48 मरीजों को वार्ड से छुट्टी दे चुका है।
Updated on:
28 Apr 2020 10:55 am
Published on:
28 Apr 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
