scriptrickshaw Driver found a Newborn in a sugarcane field in Meerut | गन्ने के खेत में पड़ी नवजात के लिए रिक्शा चालक बना मसीहा | Patrika News

गन्ने के खेत में पड़ी नवजात के लिए रिक्शा चालक बना मसीहा

locationमेरठPublished: Jun 29, 2022 03:13:45 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

मां की ममता इतनी कठोर हो सकती है ये किसी ने नहीं सोचा होगा और न देखा होगा। लेकिन मेरठ में एक निर्दयी मां ने अपनी ममता को उस समय शर्मसार कर दिया जब दो दिन की मासूम को गन्ने के खेत में रोती बिलखती छोड़कर चली गई। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। ऐसा ही कुछ इस मासूम के साथ हुआ। मासूम को एक रिक्शा चालक ने बचा लिया।

गन्ने के खेत इस हालत में पड़ी मासूम के लिए रिक्शा चालक बना मसीहा
गन्ने के खेत इस हालत में पड़ी मासूम के लिए रिक्शा चालक बना मसीहा
मां की ममता उस समय शर्मसार हो गई जब मेरठ के माछरा गांव में एक खेत से दो दिन की मासूम रोते-बिलखते मिली। रास्ते से गुजर रहे रिक्शा चालक के कानों में मासूम के रोने की आवाज पहुंची तो उसने बच्ची को उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। मासूम अब स्वस्थ है। चिकित्सक ने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन पर सूचना दी। माछरा के एक ईख के खेत में दो दिन की मासूम बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली। उधर से गुजर रहे एक रिक्शाचालक ने मासूम के रोने की आवाज सुनी तो उसने उसे उठा लिया। रिक्शा चालक ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कीचड़ भी लगी था। वह भूख से बिलख रही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.