8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रालोद के नेता ने अपने गढ़ में फिर दिखाई ताकत, पीएम मोदी के खिलाफ कह दी यह बड़ी बात

कार्यकर्ताओं में जोश देखकर 2019 में भाजपा को केन्द्र से उखाड़ फेंकने का किया दावा

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Oct 23, 2018

Jayant chaudhary

रालोद के नेता ने अपने गढ़ में फिर दिखाई ताकत, पीएम मोदी के खिलाफ कह दी यह बड़ी बात

बागपत. सिंघावली अहीर गांव के फार्म हाउस में चैधरी गिरवर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी ने कहा कि देश के किसानों पर 56 इंच छाती वाली सरकार लाठीचार्ज करके उनका अपमान कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगा। इससे पूर्व उनका दिल्ली से लेकर कार्यक्रम पहुंचने तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः सरकार को घुटने टेकने के लिए मजबूर करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें

चैधरी गिरवर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के पांचवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंगलवार को सिंघावली अहीर के जेपी यादव फार्म हाउस पर क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चैधरी ने सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को बागपत रत्न देकर सम्मानित किया। जयंत चैधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अंधकार चल रहा है। गरीब और किसान लोग परेशान है। किसान अपनी बात रखने के लिए जाते हैं तो 56 इंच छाती वाली सरकार उनपर लाठीचार्ज करवा देती है, जो आदमी मजबूत होता है, उसे अपना 56 इंच का सीना दिखाने की जरूरत नहीं होती। लोगों को जातिवाद में उलझाकर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है। इसलिए हम सब लोगों को मिलकर इसका सामना करना चाहिए और तमाम विपक्षी दल एक हैं और भाजपा की इस झूठी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, राम मंदिर में अड़चन डालने पर मुसलमानों को बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी

वहीं, उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। सरकार की व्यापार नीति किसानों के खिलाफ है। देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और महंगाई बढ़ रही है। सरकारी तंत्रों पर लोगों का विश्वाश घट रहा है। ये सरकार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को बढ़ावा देने में लगी हुई है। पीएम मोदी पेट्रोल पंपों पर अपने हंसते हुए बड़े-बड़े फोटो लगवाकर जनता का मजाक उड़ा रहे हैं। इन्होंने कहा कि हमें न तो हिन्दू का वोट चाहिये और न ही मुस्लिम या दलित की। हमें तो सिर्फ किसानों की वोट चाहिए, क्योंकि हम जातिवाद की राजनीति नहीं करते, क्योंकि सभी जाति के लोग पहले किसान हैं। हम सभी लोगों को एक समान मानते हैं।

यह भी पढ़ेंः दरोगा की पिटाई का मामलाः नेता और पुलिस में ठनी, दी गई ये बड़ी चेतावनी

इसके बाद ट्रस्ट के चेयरमैन रामपाल यादव ने लोगों को ट्रस्ट द्वारा पिछले पांच वर्षों में गरीबों और सामाजिक क्षेत्र में किये गए कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनराज जैन व संचालन दिनेश जैन ने किया। इससे पूर्व पार्टी उपाध्यक्ष का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मेहराजुद्दीन, पूर्व सांसद अमीर आलम, जिलाध्यक्ष सुखबीर गठिना, रामपाल यादव, सराय चेयरमैन डॉ. मांगेराम यादव, दीपक यादव, राहुल यादव, धीरज उज्ज्वल, फखरुद्दीन राणा, लेखराज प्रधान, गजेंद्र मुन्ना, अश्वनी तोमर, राजेन्द्र शर्मा, राजू तोमर, अजय तोमर, उत्तर कुमार, सुरेश मलिक, वीरेन्द्र चैधरी आदि मौजद रहे।