23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में डाका, विराेध करने पर सर्राफ की गाेली मारकर हत्या

दस लाख कैश और पांच किलो चांदी लूटी विराेध करने पर बाप-बेटे पर चला दी गाेली, बेटे की माैत मौके पर एसएसपी और अन्य आलाधिकारी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Sep 08, 2020

mrt-1.jpg

meerut

मेरठ ( meerut news ) जागृति विहार में दिन दहाड़े बदमाशों ने ज्वैलरी शाेरूम में डाका ( robbery ) डालकर दस लाख रुपये कैश और पांच किलो चांदी लूट ली। विराेध करने पर बदमाशों ने सर्राफ बाप-बेटे पर गाेलियां बरसा दी। गाेली लगने से बेटे अमन जैन की माैत हाे गई जबकि पिता बच गए। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अफसर माैके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से बात की। हमलावर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के पक्ष में उतरी राजपूत करणी सेना, संजय रावत का फूंका पुतला, महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

घटना थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार की है। यहां पर भागमल ज्वैलर्स के नाम से अमन जैन का शोरूम है। मंगलार काे पिता के साथ वह शोरूम पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवक आए और हथियारों के बल पर शोरूम लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने दस लाख कैश और करीब पांच लाख की चांदी लूट ली। इस दाैरान अमन ने बदमाशों का विराेध किया तो उसे गाेली मार दी। बदमाशों ने अमन को निशाना बनाते हुए उनके सीने से सटाकर गोली मारी जिससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गई।

यह भी पढ़ें: BSA को गाँव वालों ने बनाया बंधक, मृतक बच्चे की जांच को प्राइमरी स्कूल गए थे अधिकारी

गोली चलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश नारायण न्यू सिविल लाइन पूनम सिरोही भी पहुंच गई। एसएसपी ने बताया कि ज्वैलरी शोरूम को लूटने वाले चार लोग थे। लूट के दाैरान ही लुटोरों ने ज्वेलर्स के बेटे को गोली मारी है। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है।