
'हर तस्वीर के पीछे एक कहानी है, जिसे एक फोटोग्राफर ही जानता है'
Photography: 'हर तस्वीर के पीछे एक कहानी है, जिसे एक फोटोग्राफर ही जानता है'। ये बातें फोटोग्राफर रोहित सुलाखे ने जर्नलिज्म के छात्रों से फोटाग्राफी वर्कशॉप में कही। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी एक जुनून है। आपकी एक क्लिक की फोटो आपको दुनिया में प्रसिद्धि दिला सकती है।
उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही उन्होंने ओप्पो की नई सीरीज लॉन्च के दौरान एक्टर वरुण धवन की फोटो क्लिक की। जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हुई तो व्यूअर्स ने उनको खूब पसंद किया।
रोहित ने कहा कि एक कहावत है कि "हर तस्वीर के पीछे एक कहानी है, जिसे एक फोटोग्राफर ही जानता है!" ये कहीं न कहीं सच है, जिसे फोटोग्राफर से बेहतर कोई जस्टिफाई नहीं कर सकता। क्योंकि, वह इस डोमेन में वर्षों से हैं। इस दौरान, उन्होंने हजारों फोटो क्लिक की।
रोहित ने बताया कि उन्होंने अभिनेत्री सृष्टि रोडे के साथ काम किया है। हाल ही में, सृष्टि जब "द कपिल शर्मा" शो में थीं। तब उनके लिए एक सिनेमाई वीडियो शूट किया।
रोहित ने छात्रों को बताया कि उन्होंने अपने लंबे सफर में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, विजय देवरकोंडा, वरुण धवन, धनश्री वर्मा, जेनेलिया देशमुख, युविका चौधरी, सोफी चौधरी, संजना सांघी और अन्य स्टार्स के साथ भी काम किया है।
उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के लिए सबसे पहले जुनून पैदा किया जाता है। उसके बाद ही हाथ में कैमरा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर फोटो कुछ ना कुछ जरूर कहती है। रोहित ने कहा कोई भी फोटो खीचने से पहले उसके बारे में फोटोग्राफर सोचता है और उसकी एंगल से फोटो क्लिक करता है। तो ऐसे में क्रिएटिविटी होनी जरूरी है।
Updated on:
18 Jun 2023 03:49 pm
Published on:
18 Jun 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
