10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

26 जगहों पर रसेल वाइपर ने काटा फिर भी नहीं छोड़ा, खुद की जान पर खेलकर डॉगी ने बचाई मालिक की जान

मेरठ में एक डॉगी ने अपनी जान पर खेलकर मालिक की जान बचाई। रसेल वाइपर सांप ने डॉगी को 26 जगहों पर काटा। लेकिन उसने उसे फिर भी नहीं छोड़ा। डॉगी मिनी ने 27 घंटे बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

AI Genrated Symbolic Image

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वफादार डॉगी ने अपने मालिक के बेटे की जान बचाने के लिए खुद की जान दे दी। यह घटना दौराला क्षेत्र की 3-4 जून की दरमियानी रात की है। अमेरिकन बुल नस्ल की डॉगी मिनी ने एक बेहद जहरीले रसेल वाइपर सांप से मुकाबला किया और अपने जबड़े में दबाकर रखा, भले ही सांप ने उसे 26 बार डसा। 27 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मिनी ने दम तोड़ दिया।

रात 3 बजे घर में घुसा था सांप

दौराला के मोहल्ला रामपुरी निवासी किसान अजय कुमार उर्फ कल्लू कोल्हू चलाते हैं। मंगलवार रात को उनका बेटा वंश (23) गैलरी में चारपाई पर सो रहा था। रात करीब 3 बजे घर में रसेल वाइपर प्रजाति का एक सांप घुस आया। सांप सीधे वंश की चारपाई की तरफ बढ़ रहा था, तभी पालतू डॉगी मिनी सांप के सामने आ गई।

वंश ने बताया कि जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि मिनी ने सांप को अपने जबड़े में जकड़ रखा था। सांप लगातार फुंकार के साथ मिनी को डस रहा था, लेकिन मिनी उसे अपने दांतों से दबाकर चारपाई से दूर करती रही। मिनी के भौंकने की आवाज सुनकर वंश ने तुरंत अपने माता-पिता को बुलाया।

परिवार वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे एक डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद मिनी को तुरंत मोदीपुरम पशु चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उसे गाजियाबाद के डॉक्टर के पास ले जाया गया।

27 घंटे तक मौत से लड़ती रही मिनी

कल्लू ने बताया कि सांप के लगातार डसने के कारण मिनी की हालत बिगड़ती जा रही थी। वह 27 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझती रही, लेकिन आखिर में उसने दम तोड़ दिया। मिनी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। कल्लू ने बताया कि मिनी को वे तब लाए थे जब वह एक महीने से भी कम उम्र की थी। पांच साल से वह उनके घर में परिवार के सदस्य की तरह थी। वह बेहद वफादार थी और हमेशा परिवार की सुरक्षा करती थी।

मिनी की याद में लाया नया डॉगी

परिवार में मिनी की कमी को पूरा करने के लिए बुधवार शाम वे एक छोटा डॉगी खरीदकर लाए हैं, जिसे 10 हजार रुपये में खरीदा गया है। इस नए डॉगी का नाम भी 'मिनी' ही रखा गया है। परिवार ने सांप को मारा नहीं बल्कि उसे जंगल में छोड़कर आए। 

रेंजर बोले- रसेल वाइपर बेहद विषैला सांप

वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन सांप की फोटो देखकर लग रहा है कि वह रसेल वाइपर ही है। यह प्रजाति का सांप बेहद विषैला होता है। सरधना रेंज क्षेत्र में 28 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जिनमें रसेल वाइपर, कोबरा और कॉमन क्रैत सबसे जहरीले होते हैं।

यह भी पढ़ें :

राजेश कुमार ने बताया कि रसेल वाइपर गुस्सैल प्रवृत्ति का सांप होता है और यह काटने के बाद एमोटॉक्सिन जहर छोड़ता है, जिससे खून जम जाता है और एक घंटे के भीतर ही मौत हो सकती है।