
सैफी समाज ने महागठबंधन के इस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ार्इ, कहा- पढ़े-लिखे उम्मीदवार को ही देंगे वोट
मेरठ। सैफी समाज लगातार महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। मेरठ का सैफी समाज महागठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ खुलकर उतर आया है। सैफी समाज ने खुलकर कहा है कि वे लोकसभा चुनाव में किसी अनपढ़ को वोट नहीं करेंगे। सैफी समाज किसी पढ़े-लिखे को ही इस बार लोकसभा चुनाव में वोट करेगा।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी सैफी बिरादरी की एक बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया था कि सैफी समाज महागठबंधन के प्रत्याशी का बहिष्कार करेगा। शनिवार को मेरठ में फिर एक बार सैफी समाज की बैठक गोला कुंआ पर हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सैफी समाज के लोग एकत्र हुए। इस दौरान सैफी समाज के नेता आसिफ भारती सैफी ने लोगों को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि सैफी समाज की किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। सैफी समाज महागठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन महागठबंधन ने जो प्रत्याशी उतारा है वह ठीक नहीं है। उनका इशारा सीधे-सीधे महागठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी की ओर था। उन्होंने कहा कि सैफी समाज किसी ऐसे व्यक्ति को कभी वोट नहीं करेगा जो अनपढ़ हो। पढ़ा-लिखा न हो।
यह भी देखेंः VIDEO: रैली स्थल पर लहराया तिरंगा, फिर लगा ये नारा
उन्होंने कहा कि सैफी समाज हमेशा से पढ़े-लिखे प्रत्याशी के पक्ष में रहा है, इसलिए सैफी समाज पढ़े-लिखे प्रत्याशी को वोट करेगा। उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी का नाम लेकर कहा कि हाजी याकूब कुरैशी ने कभी भी सैफी बिरादरी का भला नहीं किया। आसिफ भारती सैफी ने कहा कि 2017 में जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब सैफी बिरादरी का उम्मीदवार भी खड़ा हुआ था। तब हाजी याकूब कुरैशी सैफी समाज को नीचा दिखाने के लिए सैफी समाज के उम्मीदवार के सामने चुनाव लड़ा था। उनका सीधा-सा मकसद था कि वे किसी भी रूप से सैफी समाज के उम्मीदवार को जीतने नहीं देना चाहते थे।
Updated on:
30 Mar 2019 04:38 pm
Published on:
30 Mar 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
