
मेरठ। मेरठ के मवाना के गांव भैंसा के निशानेबाज रवि कुमार ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे काॅमनवेल्थ गेम की 10 मीटर एयर रायफल में कांस्य पदक पर निशाना साधकर मेरठ का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नाम रोशन किया है। इससे पहले मैक्सिको वर्ल्ड कप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले रवि कुमार ने अंतिम प्रयास में 10.3 अंक का स्कोर किया। कुल 224.1 का स्कोर के साथ गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक पर निशाना लगाया। इस उपलब्धि के बाद से उसके गांव भैंसा में मिठाइयां बांटी गर्इ आैर उनके परिजनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
रवि की मेहनत आैर जज्बा काम आया
रवि कुमार के मामा राजपाल सिंह निशानेबाजी कोच हैं। देश को कर्इ निशानेबाज देने वाली जौहड़ी शूटिंग रेंज उन्ही की ही देन है। किसान परिवार के रवि की एेसी स्थिति नहीं थी कि वह करीब दो लाख रुपये की एयर राइफल भी खरीद लेते। बचपन से ही रवि ने निशानेबाजी शुरू कर दी थी, लेकिन निशानेबाजी महंगा गेम है, इसलिए शुरू में प्रैक्टिस करने में दिक्कतें हुर्इ। असली दिक्कत तब हुर्इ जब उन्हें राज्य आैर राष्ट्रीय स्तर पर १० मीटर एयर रायफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था। उसके लिए अच्छी गन की जरूरत थी, लेकिन परिवार के लोगों ने रवि की मेहनत देखते हुए उसके लिए एयर राइफल का इंतजाम कराया। इसके लिए उन्हें पैसा उधार भी लेना पड़ा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर्इ पदक जीतने वाले रवि ने काॅमनवेल्थ गेम की काफी तैयारी की थी। इस निशानेबाज की उपलब्धि पर घरवालों को काफी बधाइयां मिल रही हैं।
Published on:
09 Apr 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
