12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018: टेबल टेनिस टीम ने भारत की झोली में डाला 7वां स्वर्ण पदक, राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भारत की झोली में एक और सोना ला दिया।

2 min read
Google source verification
tt team

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेल के चौथा दिन भारत को एक और सुनहरी सफलता हाथ लगी। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने खिताबी मुकाबले में सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी के साथ भारत की झोली में सातवां स्वर्ण पदक आ गया है। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी। इस पदक के साथ ही भारत सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक की मदद से पदक तालिका में अपना चौथा स्थान मजबूत कर लिया है।

मनिका बत्रा ने दिलाई शुरुआती सफलता -
फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात देकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर सिंगापुर की मेंगयू यू से 13-11, 11-2, 11-6 से मात खाकर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया।

युगल और एकल में मिली जीत -
इसके बाद तीसरा मैच युगल वर्ग का था, जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात दे कर एक बार फिर भारत को बढ़त दिला दी। अगला मुकाबला भी एकल वर्ग का था, जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात दे कर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला।

राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई-
भारतीय महिला टेबल टेनिस की इस सुनहरी जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए ट्वीट किया। कोविंद ने अपने ट्वीट में तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी। देखें क्या लिखा कोविंद ने -

श्रीलंका, पाक के बाद इंग्लैंड को दी थी मात-
टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम का सफर शानदार रहा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ हार गई थी। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से हराया।