31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राफेल घोटाले पर अब गली-मोहल्ले से भी PM मोदी के खिलाफ उठने लगी आवाज’

कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी राफेल खरीद घोटाले पर पीएम मोदी पर साधा निशाना

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Sep 25, 2018

Rafale

'राफेल घोटाले पर अब गली-मोहल्ले से भी PM मोदी के खिलाफ उठने लगी आवाज'

मेरठ। राफेल खरीद में घोटाले का मामला पहले तो देश की सरहद से निकलकर विदेश तक पहुंच गया था। लेकिन अब इस सौदे की गूंज देश के महानगर की गलियों और मोहल्ले में भी हो रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह कहना है समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का। राफेल खरीद में घोटाले पर शाहिद मंजूर ने कहा कि जब कहीं चिंगारी भी सुलगती है तो धुंआ उठता है। अगर उसमें पानी डालेंगे तो धुंआ और तेज होगा। कुछ ऐसा ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के सामने सच्चाई छुपाई, जिस कारण वे आरोपों से घिर गए। उन्होंने कहा कि जिस दुकान से कमीशन खाया उस दुकानदार ने ही जब यह कह दिया कि मैंने इनको कमीशन दिया है तो अब सफाई देने का कोई औचित्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- इस नेता ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी फिर से जीतने के लिए मस्जिद में पढ़ते हैं कलमा और कुरआन

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को अब इस अहम मसले पर समाजवादी का भी साथ मिल गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद हमारे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाएं हैं। बताते चले कि मंगलवार को राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अक्रामक मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस पार्टी को समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है। जिससे अब विपक्ष थोड़ा मजबूत हुआ है। पूर्व विधायक ने कहा कि राफेल सौदे का मामला अब देश की सीमा को पार कर चुका है। लेकिन अब यह गली-मोहल्लों में भी चर्चा का विषया बन गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को समझना चाहिए कि चुनाव रिलायंस नहीं जनता जितवाती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी भी अब कह रहे हैं कि बिना संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच के बिना सत्य की तह तक नहीं पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-- RLD नेता के इस बयान से शिवपाल की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में हड़कंप, देखें VIDEO

उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी अब खुद राफेल डील पर ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी गठित कर इसकी जांच की मांग की है। बिना जेपीसी के सच्चाई सामने नहीं आ सकती। अब यह मुद्दा वैश्विक हो चुका है। बताते चले कि राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद देश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है। राफेल मुद्दे पर प्रांस के पूर्व राष्ट्रपित ओलांद ने कहा था कि अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने का फैसला उनका नहीं था। इसका फैसला भारत के प्रधानमंत्री के कहने पर ही हुआ। इस बयान के बाद राफेल डील का मुद्दा दिन प्रित दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह घिर गई है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी की गिनी चुनी चार या छह वोट होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने तो चंद नोटों के लिए पूरे देश की जनता का वोट भाजपा के लिए गवा दिया है, उन्हें तो भाजपा को भी जवाब देना होगा।

Story Loader