
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। वर्ष 2022 की तैयारियों में जुटे दलों ने अपनी राजनैतिक सरगर्मियां तेज कर दी है। सत्तारूढ भाजपा के अलावा कांग्रेस,सपा और बसपा 2022 के चुनाव में लखनऊ की सत्ता काबिज करने के प्रयास में हैं। सभी पार्टियों को मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अपने टिकाऊ और जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश तेज कर दी है। इस कड़ी में सपा ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन की तिथि को अब बढाकर 15 फरवरी तक कर दिया है। पहले जहां उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 26 जनवरी थी वहीं इसको अब फरवरी तक के लिए बढा दिया गया है।
समाजवादी पार्टी ही नहीं, कांग्रेस और बसपा भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश में जुटी हुई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब सपा के टिकट के इच्छुक लोग 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे मेरठ सहित पश्चिम के जिलों में उन सपाइयों को आवेदन का मौका मिल जाएगा जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके थे
समाजवादी पार्टी ने इससे पहले प्रत्याशियों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 26 जनवरी रखी थी, लेकिन अब दावेदार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी ने पिछले साल 19 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे। पार्टी अपने वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लेगी। फिलहाल पार्टी का जोर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसंपर्क करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि वर्ष 2017 में भाजपा की आंधी के आगे अगर कोई पार्टी मजबूती से टिक सकी थी तो वह थी समाजवादी पार्टी। जो आज भी प्रदेश में विपक्ष की दमदार भूमिका में है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह भी चुके हैं कि अगर इस बार सपा सत्ता में नहीं आई तो आगे फिर कभी नहीं आ पाएगी।
Published on:
30 Jan 2021 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
