
सरधना में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी करते पूर्व विधायक संगीत सोम समर्थक
सरधना सीएचसी प्रभारी के तबादले को लेकर पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थक और केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान आमने सामने हैं। डाक्टर का तबादला होने के बाद भी उसको रिलीव नहीं किया गया।
सीएचसी प्रभारी पर भ्रष्टाचार के आरोप
संगीत सोम सेना समर्थकों का आरोप है कि डाक्टर का तबादला केंद्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने रुकवाना है। सरधना सीएचसी प्रभारी डा. सचिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इसकी शिकायत जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा से की गई। जिस पर उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए थे।
जांच सहीं पाए जाने पर सरधना सीएचसी प्रभारी डा. सचिन का तबादला डीएम के आदेश पर किया गया था। आरोप है कि डा.सचिन ने केंद्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान से कहकर अपना ट्रांसफर रूकवा लिया है।
सीएचसी परिसर में धरना
डा. सचिन का ट्रांसफर रूकने के बाद सरधना में संगीत सिंह सोम सेना के कार्यकर्ताओं और राजपूत उत्थान सभा ने सीएचसी परिसर में धरना शुरू कर दिया है। सरधना सीएचसी में तैनात एक आशा कार्यकर्ता ने सीएचसी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए। सीएचसी प्रभारी डा. सचिन के तबादले की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुक्रवार से आज रविवार तक भी जारी है। काफी संख्या में ट्रैक्टरों में भरकर लोग धरने में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अटल से था इतना प्रेम की छोड़ दी PMO की नौकरी, आखिरी सांस तक निभाते रहे साथ
बाहर से दवा मंगाकर कमीशन का धंधा
राजपूत उत्थान सभा और संगीत सिंह सोम सेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन का तबादला कर दिया तो उसको रिलीव क्यों नहीं किया जा रहा है। डॉ. सचिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद तबादला किया गया है। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉ. सचिन को निलंबित किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
25 Dec 2022 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
