10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Sardar Patel birth anniversary : राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया अखंड भारत का निर्माण का संकल्प

Sardar Patel birth anniversary National Unity Day मेरठ कलक्ट्रेट कार्यालय में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई। इसी के साथ स्व0 इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई। दोनों नेताओं को जिलाधिकारी ने पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अखंड भारत के निर्माण की शपथ दिलाई।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 31, 2022

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया अखंड भारत का निर्माण का संकल्प

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया अखंड भारत का निर्माण का संकल्प

Sardar Patel birth anniversary National Unity Day जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल व स्व0 इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित कर नमन किया। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस के मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व स्व0 इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस व राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा भी पुष्पांजलि दी गयी।


जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में अनेक महान पुरूष हुए हैं। जिनका पूरा जीवन राष्ट्र व समाज को समर्पित था। सरदार वल्लभ भाई पटेल उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपना काम पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से एक अखंड भारत का निर्माण हुआ है। जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

यह भी पढ़ें : Weather Chhath festival : आज छठ पर्व पर ऐसा है मेरठ एनसीआर में ठंड का हाल


जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवायी। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलवायी। जो कि इस प्रकार है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।